13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahashivratri 2021 पर्व शुरू, जानें भगवान शिव से पहले क्यों की जाती है नंदी पूजा? बैल को ही भोले बाबा ने क्यों चुना अपनी सवारी, क्या है इनकी पूजन विधि, मंत्र व मान्यताएं

Mahashivratri 2021, Date & Time, Lord Shiv, Nandi Puja Vidhi, Samagri List, Mantra, Importance, Significance: महाशिवरात्रि 2021 व्रत (Mahashivratri 2021 Vrat Vidhi) कल यानी 11 मार्च को रखा जाना है. इस दौरान विधि-विधान से शिव पूजा (Mahashivratri 2021 Puja Vidhi) करना बेहद शुभ माना गया है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि शिव जी की पूजा (Shiv Puja Vidhi) से पहले उनके सवारी नंदी की पूजा (Nandi Puja) की क्यों की जाती है. क्यों भोले बाबा का तप देवता, मनुष्य से लेकर राक्षस तक किया करते थे. आइए जानते हैं शिवरात्रि (Shivratri 2021 Date) के दिन नंदी पूजा करने की विधि (Nandi Puja Vidhi), उनसे जुड़ी मान्यताएं व पौराणिक कथाओं के बारे में...

Mahashivratri 2021, Date & Time, Lord Shiv, Nandi Puja Vidhi, Samagri List, Mantra, Importance, Significance: महाशिवरात्रि 2021 व्रत (Mahashivratri 2021 Vrat Vidhi) कल यानी 11 मार्च को रखा जाना है. इस दौरान विधि-विधान से शिव पूजा (Mahashivratri 2021 Puja Vidhi) करना बेहद शुभ माना गया है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि शिव जी की पूजा (Shiv Puja Vidhi) से पहले उनके सवारी नंदी की पूजा (Nandi Puja) की क्यों की जाती है. क्यों भोले बाबा का तप देवता, मनुष्य से लेकर राक्षस तक किया करते थे. आइए जानते हैं शिवरात्रि (Shivratri 2021 Date) के दिन नंदी पूजा करने की विधि (Nandi Puja Vidhi), उनसे जुड़ी मान्यताएं व पौराणिक कथाओं के बारे में…

नंदी कैसे बनें शिव की सवारी (How Did Nandi Become Shiva’s Vehicle)

पौराण‍िक कथाओं की मानें तो एकबार यमराज ने भगवान शिव को बिना किसी वाहन के विचरण करते देखा. दरअसल, पहले भोले बाबा बिना किसी सवारी के ही पूरा संसार घूमा करते थे. ऐसे में यम को इच्छा हुई कि भगवान भोलेनाथ के सवारी बनने की. उन्होंने कठिन तप कर शिवजी को प्रसन्न करने का पूरा प्रयत्न किया. आखिरकार, शिव शंभू उनकी अराधना से प्रसन्न हुए और वर के रूप में सवारी बनाना स्वीकार किया. लेकिन, इसके लिए उन्होंने यम को बैल रूप में स्वीकार किया.

बैल रूप में यमराज को क्यों बनाया सवारी (Nandi Bull Significance)

दरअसल, बैल अत्यंत भोला होता है. उसके मन में कोई भी प्रकार का छल-कपट नहीं होता है. यही कारण है कि भोले बाबा ने नंदी की सवारी चुनी. उन्होंने नंदी को अपना प्रधान सेनापति भी बनाया. शास्त्रों के अनुसार शिव जी की सेना का नेतृत्व नंदी ही करते है.

नंदी ने पी लिया था समुद्र मंथन से निकला विष (Shiv Ki Sawari Nandi)

नंदी को सवारी के रूप में चुनने के पीछे एक और पौराणिक कथा है. ऐसी मान्यता है कि असुर और देवताओं के बीच हो रहे समुद्र मंथन से निकला विष नीलकंठ शिव ने तो पीया ही था. लेकिन, विषपाण करते समय कुछ बूंदे जमीन पर भी गिर गई. जिसे नंदी ने जीभ से चाट लिया. जब इस विष को कोई नहीं पीना चाह रहा था तो ऐसे में नंदी के इस समर्पण को देख बाबा भोले काफी प्रसन्न हुए और नंदी को अपना सबसे बड़ा भक्त बताया.

Also Read: Mahashivratri 2021: शिवलिंग पर भूल कर नहीं अर्पित करें टूटे बेलपत्र, अक्षत, हल्दी समेत ये 6 चीजें, भगवान शिव को ऐसे करें प्रसन्न
क्या है मान्यताएं (Nandi Puja Importance)

  • नंदी को भक्ति व शक्ति के प्रतीक माना गया है.

  • भगवान भोले को प्रसन्न करने से पहले भक्त की भक्ति की परीक्षा नंदी लेते है

  • मान्यताओं के अनुसार नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहनी चाहिए

  • हर शिव मंदिर में नंदी के दर्शन के बाद ही भगवान शिव के दर्शन करने चाहिए और पूजा भी

Also Read: सिद्ध योग में Mahashivratri 2021, भक्तों को दिलायेगा सुख व उन्नति, जानें प्रथम प्रहर से शिव पारण तक का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत के नियम व सामग्री की सूची
नंदी पूजा विधि (How To Pray To Nandi)

  • शिवालय जाकर नंदी के समक्ष तिल के तेल का दीपक जलाएं

  • चंदन से तिल करें

  • सफेद तिल चढ़ाएं

  • दूध, दही चढ़ाएं और खीर का भोग लगाएं

  • सफेद फूल अर्पित करें

  • इन सबके अलावा जौ, धतूरा, भांग, जौ, बेल पत्र भी चढ़ा सकते हैं

पूजा सामग्री (Mahashivratri Puja Samagri List)

चंदन, कमल गट्टे, तिल, साठी के चावल, धूप, जौ, बेल पत्र, भांग, धतूरा, मंदार पुष्प, समी पत्र आदि सामग्री

नंदी मंत्र (Nandi Moola Mantra)

ॐ महाकालयम महावीर्यं

शिव वाहनं उत्तमम

गणनामत्वा प्रथम वन्दे

नंदिश्वरम महाबलम

महाशिवरात्रि और नंदी पूजा का शुभ मुहूर्त (Mahashivratri Shubh Muhurat)

  • निशिथकाल: गुरुवार (11 मार्च) की रात्रि 12:12 से 01:01 बजे रात्रि तक.

  • प्रथम प्रहर: गुरुवार संध्या 06:29 से 09:32 बजे रात्रि तक.

  • द्वितीय प्रहर: रात्रि 09:33 से 12:36 बजे तक

  • तृतीय प्रहर: रात्रि 12:37 से 03:39 बजे तक

  • चतुर्थ प्रहर: गुरुवार मध्यरात्रि के उपरांत 12 मार्च की प्रात: 03: 41 से 06: 43 बजे तक.

  • शिवरात्रि पारण समय: शुक्रवार, 12 मार्च को प्रात: 06:34 बजे के बाद.

Posted By:Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें