26.5 C
Ranchi
Advertisement

Modern Baby Names: बेटी के लिए कर रहे नाम की तलाश? 2 मिनट ठहरकर इस लिस्ट पर डाल लें एक नजर

Modern Baby Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए एक मॉडर्न नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस लिस्ट में से एक ऑप्शन चुन सकते हैं. ये सभी नाम मॉडर्न होने के साथ ही काफी ज्यादा ट्रेंडिंग भी हैं.

Baby Names: किसी भी घर में जब एक बेटी का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी के मन में सिर्फ यह ख्याल होता है कि इसे किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्च की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. घर पर जब एक बेटी का जन्म होता है तो पूरे परिवार पर कई तरह की जिम्मेदारियां आ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी है इस नन्हीं सी जान के लिए एक नाम का चुनाव करने की. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर हाल ही में एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी इस नन्हीं सी जान के लिए बेहद ही मॉडर्न नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है और साथ ही इन नामों के अर्थ जानते हैं.

बेटी के लिए कुछ मॉडर्न नाम

  • अधिश्री: इस नाम का अर्थ होता है ऊंचा.
  • अधिशा: इस नाम का अर्थ होता है शुरू.
  • अधिक्षिता: इस नाम का अर्थ होता है परमात्मा.
  • असीरा: इस नाम का अर्थ होता है स्विफ्ट, फास्ट या फिर संक्षिप्त.
  • अचिरा: इस नाम का अर्थ होता है चंचल.
  • हृति: इस नाम का अर्थ होता है मोहब्बत.
  • हृत्विका: इस नाम का अर्थ होता है प्यार की खुशी.
  • होनेशा: इस नाम का अर्थ होता है शहद.
  • कशिश: इस नाम का अर्थ होता है आकर्षण, स्नेह, करिश्मा.
  • निहारिका: इस नाम का अर्थ होता है ओस की बूंदें, नेबुला.
  • तनीषा: इस नाम का अर्थ होता है महत्वाकांक्षा, इच्छा, सोमवार को जन्म.
  • उर्वी: इस नाम का अर्थ होता है धरती.
  • युविका: इस नाम का अर्थ होता है जवान लड़की.
  • वृत्तिका: इस नाम का अर्थ होता है विचार या फिर बुद्धि.

ये भी पढ़ें: Baby Names: स्नेह और प्रेम से भरा रहेगा आपकी बेटी का जीवन, इस लिस्ट से चुनें एक खास नाम

ये भी पढ़ें: Baby Names: सुख-समृद्धि से भरा रहेगा जीवन, अपनी राजकुमारी के लिए यहां से चुनें मां पार्वती से प्रेरित नाम

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel