17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Latest Doli Palki Payal Designs For Brides: दुल्हन के पैरों में चार चांद लगा देंगे ये लेटेस्ट डोली-पालकी पायल डिजाइन

Latest Doli Palki Payal Designs For Brides : दुल्हन के पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये डोली-पालकी पायल डिजाइन्स. बारात की बारीक नक्काशी से लेकर हैवी घुंघरू वाली पायल तक हर डिजाइन है बेहद खास.

Latest Doli Palki Payal Designs For Brides: शादी का दिन हर लड़की के लिए सपने जैसा होता है.इस दिन हर लड़की चाहती है वह खूबसूरत दिखें और इस खूबसूरती में चार चांद लगाने में गहनों का काफी अहम रोल है.

Latest Doli Palki Payal Designs For Brides
Latest-doli-palki-payal-designs-for-brides

आजकल दुल्हनों के बीच डोली-पालकी डिजाइन वाली पायल का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. यह न केवल हमारी परंपरा को दर्शाता है बल्कि भारी लहंगे के साथ आपके पैरों को एक अनोखी खूबसूरती भी देता है.

Latest Doli Palki Payal Designs For Brides 1
Latest-doli-palki-payal-designs-for-brides

हैवी बारात-पालकी डिजाइन (Full Bridal Look): हैवी बारात-पालकी डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें पायल की पट्टी पर पूरी बारात का सीन उकेरा गया होता है जैसे हाथी, घोड़े और बीच में दुल्हन की पालकी.

Latest Doli Palki Payal Designs For Brides 2
Full bridal look

कुंदन और मीनाकारी पालकी पायल (Colorful Touch):अगर आप अपनी पायल में थोड़ा रंग चाहती हैं तो मीनाकारी वर्क वाली पालकी चुनें. इसमें डोली के ऊपर लाल, गुलाबी या हरे रंग का मीना भरा होता है और किनारे पर कुंदन के नग लगे होते हैं. यह आपके लाल या मैरून कलर के वेडिंग लहंगे के साथ परफेक्ट मैच करती है.

Latest Doli Palki Payal Designs For Brides 5
Latest doli palki payal designs for brides: दुल्हन के पैरों में चार चांद लगा देंगे ये लेटेस्ट डोली-पालकी पायल डिजाइन 8

घुंघरू वाली पालकी पायल (Musical Charm): इस डिजाइन में पालकी की आकृति के ठीक नीचे छोटे-छोटे घुंघरूओं की लटकन होती है.जब आप चलती हैं तो इन घुंघरूओं की हल्की आवाज बहुत ही मधुर लगती है.अगर आपको भारी पायल पसंद है तो आप घुंघरूओं की दो से तीन लेयर्स लगवा सकती हैं.

Latest Doli Palki Payal Designs For Brides Musical Charm
Latest-doli-palki-payal-designs-for-brides-musical-charm

लाइटवेट जालीदार डोली पायल (Minimalist): अगर आपको भारी पायल पहनना पसंद नहीं है तो आप जालीदार काम वाली पायल चुन सकती हैं. इसमें पायल की चेन जालीदार और हल्की होती है और बीच-बीच में छोटी-छोटी पालकी के चार्म्स लटके होते हैं. इसे आप शादी के बाद भी छोटे-मोटे फंक्शन्स में आसानी से पहन सकती हैं.

Latest Doli Palki Payal Designs For Brides 3
Latest-doli-palki-payal-designs-for-brides

Also Read : Trending Payal Designs: ना सोना ना चांदी,अब पहने मोती के पायल,आपके लुक को बनाए खूबसूरत

Also Read : Latest Silver Payal Designs:शादी से पहले जरूर देखें ये लेटेस्ट सिल्वर पायल कलेक्शन

Latest Ajmeri Payal Designs: शादी हो या पार्टी, पैरों में खूब जचेंगी ये लेटेस्ट अजमेरी पायल, देखें डिजाइन्स

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel