Latest Doli Palki Payal Designs For Brides: शादी का दिन हर लड़की के लिए सपने जैसा होता है.इस दिन हर लड़की चाहती है वह खूबसूरत दिखें और इस खूबसूरती में चार चांद लगाने में गहनों का काफी अहम रोल है.

आजकल दुल्हनों के बीच डोली-पालकी डिजाइन वाली पायल का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. यह न केवल हमारी परंपरा को दर्शाता है बल्कि भारी लहंगे के साथ आपके पैरों को एक अनोखी खूबसूरती भी देता है.

हैवी बारात-पालकी डिजाइन (Full Bridal Look): हैवी बारात-पालकी डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें पायल की पट्टी पर पूरी बारात का सीन उकेरा गया होता है जैसे हाथी, घोड़े और बीच में दुल्हन की पालकी.

कुंदन और मीनाकारी पालकी पायल (Colorful Touch):अगर आप अपनी पायल में थोड़ा रंग चाहती हैं तो मीनाकारी वर्क वाली पालकी चुनें. इसमें डोली के ऊपर लाल, गुलाबी या हरे रंग का मीना भरा होता है और किनारे पर कुंदन के नग लगे होते हैं. यह आपके लाल या मैरून कलर के वेडिंग लहंगे के साथ परफेक्ट मैच करती है.

घुंघरू वाली पालकी पायल (Musical Charm): इस डिजाइन में पालकी की आकृति के ठीक नीचे छोटे-छोटे घुंघरूओं की लटकन होती है.जब आप चलती हैं तो इन घुंघरूओं की हल्की आवाज बहुत ही मधुर लगती है.अगर आपको भारी पायल पसंद है तो आप घुंघरूओं की दो से तीन लेयर्स लगवा सकती हैं.

लाइटवेट जालीदार डोली पायल (Minimalist): अगर आपको भारी पायल पहनना पसंद नहीं है तो आप जालीदार काम वाली पायल चुन सकती हैं. इसमें पायल की चेन जालीदार और हल्की होती है और बीच-बीच में छोटी-छोटी पालकी के चार्म्स लटके होते हैं. इसे आप शादी के बाद भी छोटे-मोटे फंक्शन्स में आसानी से पहन सकती हैं.

Also Read : Trending Payal Designs: ना सोना ना चांदी,अब पहने मोती के पायल,आपके लुक को बनाए खूबसूरत
Also Read : Latest Silver Payal Designs:शादी से पहले जरूर देखें ये लेटेस्ट सिल्वर पायल कलेक्शन

