ePaper

जाड़े के लिए रामबाण है यह सूप, पी लें तो हड्डियां हो जाएंगी सुपर स्ट्रांग, जानें बनाने का सही तरीका

1 Dec, 2025 7:14 pm
विज्ञापन
Kharode Soup Recipe

खरोड़े का सूप, Pic Credit- Chatgpt

Kharode Soup Recipe: आपने अक्सर सोशल मीडिया पर खरोड़े का सूप या Paya Soup बनते हुए जरूर देखा होगा. खासकर सर्दी के मौसम में यह स्वाद और सेहत दोनों को बढ़ाने वाला लोकप्रिय नॉन-वेज सूप माना जाता है. इस लेख में हम जानेंगे कि खरोड़ा क्या होता है, यह कैसे बनाया जाता है और इसके क्या फायदे हैं.

विज्ञापन

Kharode Soup Recipe: आपनें अक्सर वीडियो में खरोड़े का सूप (Paya Soup) बनते देखा होगा, जो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है. खासकर नॉनवेज के शौकीन अक्सर इसकी तलाश में इधर उधर भटकते रहते हैं. उन्हें लगता है कि इसे बनाना कठिन या फिर मेहनत का काम है. इसलिए वे स्ट्रीट साइड में इसे खाना ज्यादा पसंद करते हैं. खासकर ठंड के मौसम में. क्योंकि माना जाता है कि यह शरीर को गर्माहट देने के साथ-साथ एनर्जी भी देता है. तो आज हम इस लेख में जानने की कोशिश करेंगे कि इसे हम घर पर कैसे आसानी से बना सकते हैं वह भी बेहद आसान तरीके से.

क्या होता है खरोड़ा?

रिजनल लैंग्वेज में खरोड़ा का मतलब बकरी या भेड़ का पांव से होता है. बकरी के पांव को साफ करके लंबे समय तक पकाया जाता है, जिससे हड्डियों और नसों से निकलने वाला नैचुरल रस इस सूप को स्वादिष्ट के साथ साथ पौष्टिक बनाता है. ग्रामीणों का मानना है कि खरोड़े का सूप न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है बल्कि यह शरीर में गर्मी देने के साथ साथ ताकत और एनर्जी का भी बढ़िया स्रोत है.

Also Read: Oil Free Manchurian Recipe: बिना ऑयल घर पर तैयार करें सॉफ्ट और क्रिस्पी मंचूरियन, बच्चों से लेकर बड़ों के लिए परफेक्ट इवनिंग स्नैक

खरोड़े का सूप बनाने की सामग्री

  • खरोड़े / पाया – 2–3
  • प्याज- 1 बारीक कटा
  • अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 बड़ा चम्मच
  • हल्दी- ½ चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • काली मिर्च- ½ चम्मच
  • तेज पत्ता- 1
  • साबुत मसाले (अगर चाहें)- लौंग, दालचीनी
  • पानी- 4-5 कप
  • थोड़ा धनिया/नींबू

क्या बनाने का सही तरीका

  • खरोड़े का सूप बनाने के लिए सबसे पहले बकरी के पैर के बाल को चूल्हे या गैस पर जलाकर अच्छी तरह से चाकू की मदद से हटा लें. फिर पानी में धोकर फिर से आग में सेंक ले. इससे जो बचा हुआ बाल है वह पूरी तरह हट जाएगा. इसके बाद इसे फिर से पानी से अच्छी तरह धो लें.
  • अब कूकर में खरोड़े, हल्दी, नमक, तेजपत्ता और पानी डालें.
  • फिर तेज आंच पर 4-5 सीटी लगने के छोड़ दें. फिर इसे बेहद आंच पर 30-35 मिनट पकने दें.
  • अब एक कड़ाही में तेल डालकर इसे गर्म होने के लिए छोड़ दें.
  • जब तेल गर्म हो जाएं तो इसमें प्याज, अदरक-लहसुन का पेस्ट सुनहरा होने तक भून लें. फिर इसमें साबुत मसाले को डालें.
  • अब उबले हुए खरोड़े का स्टॉक डालकर, इसमें काली मिर्च डालें. ऊपर से धनिया, नींबू निचोड़ दें, इससे स्वाद बढ़ जाएगा.

विशेषज्ञ क्या कहते हैं?

कई विशेषज्ञ और आयुर्वेद की मानें तो खरोड़े के सूप को नैचुरल प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत माना जाता है. क्योंकि इसमें कैल्शियम, कोलेजन और मिनरल्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है. सर्दियों में जोड़ों के दर्द, कमजोरी और थकान के साथ साथ हड्डियों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. हालांकि हाई बीपी या कोलेस्ट्रॉल वाले मरीजों को इसका सेवन सीमित मात्रा करने की ही सलाह दी जाती है. कई लोग इसे सर्दी-जुकाम में राहत देने वाला पेय पदार्थ के रूप में भी देखते हैं. यही वजह है कि ठंड शुरू होते ही खरोड़े की मांग और इसके स्वाद की चर्चा हर घर में बढ़ जाती है.

Also Read: Wedding Mala Design Ideas: खूबसूरत वेडिंग माला से अपनी शादी को बनाएं आकर्षक, यहां जानिए ट्रेंडिंग डिजाइनों के बारे में

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें