23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khan Abdul Ghaffar Khan Quotes: खान अब्‍दुल गफ्फार खान की पुण्यतिथि पर जानें उनके अनमोल विचार

Abdul Ghaffar Khan Quotes: 20वीं शताब्दी के पख्तूनों के सबसे करिश्माई नेता अब्‍दुल गफ्फार खान की आज पुण्यतिथि है. खान खान अब्‍दुल गफ्फार को वर्ष 1987 में भारत सरकार की ओर से भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. यहां देखें खान अब्‍दुल गफ्फार खान के प्रेरणादायक कोट्स

Abdul Ghaffar Khan Quotes: संस्कृति कितनी सभ्य

यदि आप जानना चाहते हैं कि संस्कृति कितनी सभ्य है, तो देखें कि वे अपनी महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं

खान अब्‍दुल गफ्फार खान

Abdul Ghaffar Khan Quotes: मैं तुम्हें ऐसा अस्त्र देने जा रहा हूँ

मैं तुम्हें ऐसा अस्त्र देने जा रहा हूँ कि उसके सामने पुलिस और सेना टिक नहीं सकेगी. यह पैगंबर का हथियार है, लेकिन आप इसके बारे में नहीं जानते. वह हथियार है धैर्य और धार्मिकता. दुनिया की कोई भी ताकत इसके खिलाफ टिक नहीं सकती.

खान अब्‍दुल गफ्फार खान

Abdul Ghaffar Khan Quotes: मरा हुआ राष्ट्र ही

मरा हुआ राष्ट्र ही अपने नायकों को मरने के बाद याद करता है. जब वे जीवित होते हैं तो वास्तविक राष्ट्र उनका सम्मान करते हैं.

खान अब्‍दुल गफ्फार खान

Abdul Ghaffar Khan Quotes: मेरा धर्म सत्य, प्रेम और ईश्वर

मेरा धर्म सत्य, प्रेम, ईश्वर और मानवता की सेवा है. दुनिया में आया हर धर्म प्रेम और भाईचारे का संदेश लेकर आया है. जो अपने साथियों के कल्याण के प्रति उदासीन हैं, जिनके हृदय प्रेम से खाली हैं, वे धर्म का अर्थ नहीं जानते.

खान अब्‍दुल गफ्फार खान

Abdul Ghaffar Khan Quotes: आज की दुनिया एक अजीब दिशा

आज की दुनिया एक अजीब दिशा में यात्रा कर रही है. आप देखते हैं कि दुनिया विनाश और हिंसा की ओर जा रही है. और हिंसा की विशेषता है लोगों में नफरत पैदा करना और डर पैदा करना. मैं अहिंसा में विश्वास करता हूं और मैं कहता हूं कि जब तक अहिंसा का अभ्यास नहीं किया जाता तब तक दुनिया के लोगों को शांति या शांति नहीं मिलेगी, क्योंकि अहिंसा प्रेम है और यह लोगों में साहस जगाती है.

खान अब्‍दुल गफ्फार खान

Abdul Ghaffar Khan Quotes: मेरे लिए अहिंसा मेरे लोगों

मेरे लिए अहिंसा मेरे लोगों को घेरने वाली सभी बुराइयों के लिए एक रामबाण का प्रतिनिधित्व करने के लिए आया है, और इसलिए, मैं अपनी सारी ऊर्जा एक ऐसे समाज की स्थापना के लिए समर्पित कर रहा हूं जो सत्य और शांति के सिद्धांतों पर आधारित हो.


खान अब्‍दुल गफ्फार खान

Abdul Ghaffar Khan Quotes: अपने सिद्धांत में को ना

अपने सिद्धांत में को ना निभाने से बेहतर है अपने ही खून में जहर घोल लिया जाए

खान अब्‍दुल गफ्फार खान

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel