29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Kerala Lottery Result 2021: Karunya Plus KN-360 लॉटरी का रिजल्ट Step-By-Step यहां से करें Check, जानें Prize Money

Kerala Lottery Result 2021, Karunya Plus KN-360, Step-By-Step Check, Prize Money: केरल राज्य का लॉटरी विभाग आज दोपहर 3 बजे 'Karunya Plus KN-360' लॉटरी के विजेताओं की घोषणा करने वाला है. आपको बता दें कि पहले विजेता को 80 लाख रुपये की राशि दी जायेगी. दूसरे को 10 लाख और तीसरे विनर को एक लाख रुपये इनाम दिया जाना है. ऐसे में जो भी व्यक्ति इसमें अपनी किस्मत आजमा चुके हैं वे केरल के लॉटरी विभाग के आधिकारीक वेबसाइट keralalotteryresult.net पर रिजल्ट देख सकते हैं.

Kerala Lottery Result 2021, Karunya Plus KN-360, Step-By-Step Check, Prize Money: केरल राज्य का लॉटरी विभाग आज दोपहर 3 बजे ‘Karunya Plus KN-360’ लॉटरी के विजेताओं की घोषणा (Lottery Result) करने वाला है. आपको बता दें कि पहले विजेता को 80 लाख रुपये की राशि दी जायेगी. दूसरे को 10 लाख और तीसरे विनर को एक लाख रुपये इनाम दिया जाना है. ऐसे में जो भी व्यक्ति इसमें अपनी किस्मत आजमा चुके हैं वे केरल के लॉटरी विभाग के आधिकारीक वेबसाइट keralalotteryresult.net पर रिजल्ट देख सकते हैं.

लॉटरी का प्राइज (Karunya Plus Lottery Prize)

आपको बता दें कि जीतने वालों के लिए सांत्वना पुरस्कार भी रखा गया है. जिसकी राशि 8000 रुपये है. इनमें चौथे को 5000 रुपये, , पांचवें को 1000 रुपये, छठे को 500 रुपये और सातवें विजेता को 100 रुपये मिलेगा.

केरल लॉटरी विभाग का इतिहास (History Of Kerala Lottery)

गौरतलब है कि केरल द्वारा 1967 में देश का पहला लॉटरी विभाग खोला गया था. उसी साल 1 नवंबर को पहला लॉटरी टिकट भी विभाग द्वारा जारी किया गया था. जिसका पहला ड्रा 26 जनवरी, 1968 को हुआ था. आपको बता दें कि उस समय टिकट की कीमत केवल 1 रुपये थी जिसमें प्रथम पुरस्कार के तौर पर 50,000 रुपये की राशि दी जाती थी.

लेकिन, अब विभाग द्वारा साप्ताहिक लॉटरी निकाला जाता है. जिनमें प्रतिक्षा, धनश्री, विन-विन, अक्षय, भाग्यनिधि, करुण्या और पूर्णमनी और छह बम्पर लॉटरी भी शामिल हैं.

ऐसे चेक करें ‘Karunya Plus KN-360’ का रिजल्ट (Karunya Plus Lottery Result Check)

  • सबसे पहले केरल लॉटरी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट keralalotteryresult.net पर जाएं

  • फिर वहां केरल लॉटरी रिजल्ट 18.3.2021 Karunya Plus KN-360 दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करें

  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां Karunya Plus KN-360 लॉटरी का रिजल्ट दिखेगा

केरल में कहां-कहां है लॉटरी विभाग की शाखा (Where Is Lottery Department Branch In Kerala)

केरल के कोल्लम जिले के पुनालुर, इडुक्की जिले के कट्टप्पना और कोझीकोड जिले के थमारसेरी में लॉटरी विभाग की कुल तीन शाखाएं काम कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें