9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kedarnath Reopen 2021: छह महीने बाद विधि-विधान से खुला बाबा केदारनाथ का कपाट, कोरोना महामारी से बचाव के लिए की गयी प्रार्थना

Kedarnath Reopen 2021, Coronavirus: पूरे छह महीने बाद आज 17 मई 2021 को बाबा केदारनाथ का कपाट विधि विधान से खोल दिया गया है. इस दौरान मंत्रोचार भी किए गए साथ ही साथ विश्व के समस्त लोगों के लिए बाबा केदार से कोरोना महामारी से रक्षा की कामना भी मांगी गयी. इस मौके पर कई वरिष्ठ पुजारी, सेना के जवान, उत्तराखंड पुलिस व इंजिनियर भी शामिल थे. जैसा कि ज्ञात हो इसी मंदिर में कुदरत का कहर देखने को मिला था.

Kedarnath Reopen 2021, Coronavirus: पूरे छह महीने बाद आज 17 मई 2021 को बाबा केदारनाथ का कपाट विधि विधान से खोल दिया गया है. इस दौरान मंत्रोचार भी किए गए साथ ही साथ विश्व के समस्त लोगों के लिए बाबा केदार से कोरोना महामारी से रक्षा की कामना भी मांगी गयी. इस मौके पर कई वरिष्ठ पुजारी, सेना के जवान, उत्तराखंड पुलिस व इंजिनियर भी शामिल थे. जैसा कि ज्ञात हो इसी मंदिर में कुदरत का कहर देखने को मिला था.

केदारनाथ के कपाट रावल श्री भीमाशंकर लिंग जी, एवं पुजारी श्री केदार लिंग जी, वेद पाठी श्री मृत्युंजय हीरेमठ, मंदिर समिति के सी.ई.ओ. संत हृदय आध्यात्मिक प्रबल जिज्ञासु के नेतृत्व में दोबारा खोला गया. वहीं, आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित नियमानुसार कर्नाटक के रावल ब्राह्मण केदारनाथ मंदिर के मुख्य रावल और पुजारी नियुक्त किए जाते हैं. गौरतलब है कि 2013 में यह भीषण आपदा का शिकार हुआ था.

केंद्रीय मंत्री निशंक ने भी कराई केदारनाथ में पूजा

ग्रीष्म काल के लिए केदारनाथ धाम का कपाट खुलते ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने मंत्रोच्चार किया और ऑनलाइन पूजा भी की. साथ ही साथ बाबा केदार से कोरोना महामारी से सभी की रक्षा की कामना भी की.

कौन-कौन थे मौके पर मौजूद
Undefined
Kedarnath reopen 2021: छह महीने बाद विधि-विधान से खुला बाबा केदारनाथ का कपाट, कोरोना महामारी से बचाव के लिए की गयी प्रार्थना 3

पवित्र कपाट को कर्म योगी श्री बी.डी. सिंह सर, मंदिर के मुख्य कार्याधिकारी श्री एन.पी. जमलोकी सर, रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी एवं मंदिर समिति के तमाम इंजीनियर, अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस के पदाधिकारी, जवान, उत्तराखंड पुलिस एवं स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स के जवानों की उपस्थिति में खोला गया.

सत्य नारायण शर्मा (सत्यम), रांची

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel