21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karwa Chauth Hairstyle: ब्यूटीफुल हेयरस्टाइल आइडियाज, करवा चौथ पर बनाएं लुक को स्टाइलिश और ग्लैमरस

Karwa Chauth Hairstyle Ideas: एक अच्छा हेयर स्टाइल आपके लुक को सुंदर बना सकता हैं. करवा चौथ पर आप ब्यूटीफुल हेयर स्टाइल को बना कर अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं. तो आइए देखते हैं कुछ हेयर स्टाइल आइडियाज.

Karwa Chauth Hairstyle: करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए निर्जला व्रत दिनभर रखती हैं और रात में अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ के लिए महिलाओं में उत्साह देखने को मिलता है. इस खास मौके के लिए महिलाएं सोलह शृंगार कर बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसके लिए तैयारी भी पहले से की जाती है. साड़ी से लेकर गहने तक और हाथों में मेहंदी डिजाइन के बारे में महिलाएं सोच कर रखती हैं. खूबसूरत लुक पाने के लिए बालों पर भी ध्यान देना चाहिए. एक सुंदर हेयर स्टाइल आपके लुक को बेहतरीन बनाता है. हेयर स्टाइल को लेकर कई बार समझ नहीं आता है कि कैसे बालों को स्टाइल किया जाए. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ हेयर स्टाइल आइडियाज जिसे आप करवा चौथ पर बना सकते हैं. 

ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल 

Open Curls Style
Open curls style ( ai image)

खुले बालों से आप एक सुंदर लुक पा सकती हैं. आप बालों को कर्ल करें और इसे आप ऊपर में पिन कर लें और नीचे में खुला छोड़ दें. इसके साथ आप सुंदर हेयर क्लिप जिसमें वर्क किया हो को लगाएं. आप बालों को साइड पार्टिंग या फिर मिडल पार्टिंग में बना कर एक खूबसूरत लुक पा सकती हैं. 

Open Curls Hair Style
Open curls hair style ( ai image)

क्लासिक बन हेयर स्टाइल

Bun Hair Style
Bun hair style ( ai image)

बन यानी जूड़ा साड़ी के साथ एक क्लासिक लुक है जिसे अक्सर महिलाएं बनाती हैं. आप इसके साथ गजरे को भी लगाएं और एक रॉयल और ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं. अगर आप गजरे में कुछ अलग करना चाहते हैं तो आप गुलाब फूलों का इस्तेमाल करें और इससे ब्यूटीफुल लुक पा सकती हैं. 

लो बन बनाएं

Low Bun Hairstyle
Low bun hairstyle ( ai image)

अगर आप क्लासिक बन नहीं बनाना चाहती तो आप लो बन बना सकती हैं. इसमें जूड़ा को नीचे बांधा जाता है. आप इसमें साइड पार्टिंग कर के भी बना सकती हैं. इसके साथ आप एक सुंदर मांगटीका को लगाकर अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं. 

सॉफ्ट वेव्स हेयर स्टाइल 

Soft Waves Hair Style
Soft waves hair style ( ai image)

आप बालों में सॉफ्ट वेव्स को बना सकते हैं. इससे बालों में वॉल्यूम नजर आता है और आप एक ग्लैमरस लुक पा सकती हैं. आप बालों को खुला रख सकते हैं या फिर बीच में हेयर पिन की मदद से बांध सकते हैं. इसे आप साड़ी या लहंगे के साथ ट्राई कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Gift Ideas: पत्नी को करें सरप्राइज, करवा चौथ पर गिफ्ट करें ये स्पेशल चीजें

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Saree Design: करवा चौथ पर पाना है अट्रैक्टिव और एलिगेंट लुक, ट्राई करें ब्यूटीफुल साड़ी डिजाइन

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर लगाएं ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन, बनाएं हाथों को और भी खूबसूरत

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel