Karwa Chauth Glass Bangles Design: करवा चौथ का त्योहार में सोलह श्रृंगार करना जरुरी होती है. ऐसे में इस दिन हर महिला चाहती है कि उसकी कलाईयों में ऐसी चूड़ियां सजे जो उसके लुक को खूबसूरत बना दें.

अगर आप भी इस करवा चौथ अपने हाथों में कुछ खास पहनना चाहती हैं तो आज हम लेकर आए हैं 7 ट्रेंडी और रंगीन कांच की चूड़ी सेट जो आपके लुक को बनाएंगे सबसे खास.

लाल और गोल्ड कॉम्बो चूड़ी सेट: करवा चौथ का लाल रंग हर सोलह श्रृंगार का हिस्सा होता है. लाल और गोल्ड ग्लास चूड़ी सेट इस मौके के लिए एकदम परफेक्ट है. यह ट्रेडिशनल लुक के साथ रॉयल टच देता है.

गुलाबी और सिल्वर शेड्स वाली ग्लास चूड़ियां :अगर आप कुछ सॉफ्ट और एलिगेंट पहनना चाहती हैं तो पिंक-सिल्वर कॉम्बो आपके लिए बेस्ट है. ये रंग चेहरे पर निखार लाते हैं और दिन के लुक में फ्रेशनेस जोड़ते हैं.

ग्रीन और गोल्डन कांच की चूड़ियां: हर पारंपरिक त्योहार पर हरे रंग की चूड़ियों का अलग महत्व होता है. गोल्डन बॉर्डर वाली ग्रीन ग्लास चूड़ियां आपके आउटफिट को और भी चमकदार बना देंगी.

मल्टीकलर फ्यूजन चूड़ी सेट : अगर आप एक ही रंग में नहीं रहना चाहतीं तो मल्टीकलर फ्यूजन चूड़ी सेट चुनें. रेड, ग्रीन, येलो और गोल्ड का मिक्स लुक आपकी कलाईयों को आकर्षक और फेस्टिव बना देगा.

Also Read : Karwa Chauth Gold Chain Design:साड़ी के साथ परफेक्ट दिखेंगी ये 7 मॉडर्न और हल्की गोल्ड चेन
Also Read : Latest Karwa Chauth Mehndi Designs: साजन बस देखते रह जाएंगे जब करवा चौथ में लगाएंगी ये मेहंदी
Also Read : Karwa Chauth Trendy Nath Design: करवा चौथ पर पहनें ये ट्रेंडी और खूबसूरत नथ
Also Read : Trending lipstick shades 2025: आपकी खूबसूरती को और निखारेंगे ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स
Also Read : Red Lipstick Shades: हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 रेड लिपस्टिक शेड्स

