11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karwa Chauth Bichiya Design: टाॅप 7 लेटेस्ट बिछिया डिजाइन से सजाएं पैर,पति हो जाएंगे फिदा

Karwa Chauth Bichiya Design : करवा चौथ पर पैरों को सजाए नई नवेली दुल्हन की तरह.ये टाॅप 7 बिछिया डिजाइन देखकर साजन भी हो जाएंगे फिदा.

Karwa Chauth Bichiya Design: करवा चौथ के त्योहार को प्रेम और सुहाग का प्रतीक माना जाता है.इस दिन हर महिला बिल्कुल दुल्हन की तरह सजती है.ऐसे में पैरों की खूबसूरती में भी चार चांद लगाना बेहद जरुरी होता है. हम आपके लिए लेकर आए हैं चांंदी की बिछिया के 10 लेटेस्ट डिजाइन जो इस साल ट्रेंड में हैं.इन मॉडर्न और ट्रेडिशनल डिजाइनों को पहनकर न सिर्फ आपके पैर खूबसूरत लगेंगे बल्कि आपके पति भी आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

Karwa Chauth Bichiya Design
Karwa chauth bichiya design: टाॅप 7 लेटेस्ट बिछिया डिजाइन से सजाएं पैर,पति हो जाएंगे फिदा 8

फिंगर कफ बिछिया (Finger Cuff Toe Rings):यह डिजाइन आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. इसमें बिछिया पूरी उंगली को कवर करती है जैसे कोई अंगूठी हो.यह एक चौड़ा बैंड या एक पतली पट्टी होती है जो उंगली के चारों ओर लिपटी होती है.

Karwa Chauth Bichiya Design
Karwa chauth bichiya design: टाॅप 7 लेटेस्ट बिछिया डिजाइन से सजाएं पैर,पति हो जाएंगे फिदा 9

कमल या फ्लोरल पैटर्न (Lotus or Floral Pattern): फूलों की डिजाइन वाली बिछिया हमेशा से क्लासिक रही है लेकिन अब इनमें बारीक कारीगरी की जा रही है. बीच में कमल या गुलाब की आकृति जिसके किनारों पर छोटी-छोटी पत्तियां बनी होती हैं.

Karwa Chauth Bichiya Design
Karwa chauth bichiya design

मल्टी-बैंड बिछिया (Multi-Band Toe Rings):यह उन महिलाओं के लिए है जो हैवी लुक चाहती हैं. इसमें दो या तीन पतले बैंड्स एक साथ जुड़े होते हैं.एक साथ जुड़ी हुई दो-तीन रिंग्स का लुक देती ह जिससे पैर भरे-भरे लगते हैं.

Karwa Chauth Bichiya Design 1
Karwa chauth bichiya design: टाॅप 7 लेटेस्ट बिछिया डिजाइन से सजाएं पैर,पति हो जाएंगे फिदा 10

मीनाकारी बिछिया (Meenakari Enamel Work): इसमें बिछिया के ऊपरी हिस्से में रंगीन मीनाकारी का काम किया जाता है जो इसे कलरफुल लुक देता है.

Karwa Chauth Bichiya Design
Karwa chauth bichiya design

पीकॉक (मयूर) डिजाइन : मयूर की आकृति वाली बिछिया हमेशा शुभ मानी जाती है. इसमें मोर की गर्दन या पंखों की डिजाइन को खूबसूरती से उकेरा जाता है.

Karwa Chauth Bichiya Design 2
Karwa chauth bichiya design: टाॅप 7 लेटेस्ट बिछिया डिजाइन से सजाएं पैर,पति हो जाएंगे फिदा 11

Also Read : Latest Silver Ring Design: हर आउटफिट के लिए परफेक्ट स्टाइलिश रिंग्स

Also Read : Latest Bichiya Designs: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बदल देंगे आपका पूरा लुक

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel