Karwa Chauth Bichiya Design: करवा चौथ के त्योहार को प्रेम और सुहाग का प्रतीक माना जाता है.इस दिन हर महिला बिल्कुल दुल्हन की तरह सजती है.ऐसे में पैरों की खूबसूरती में भी चार चांद लगाना बेहद जरुरी होता है. हम आपके लिए लेकर आए हैं चांंदी की बिछिया के 10 लेटेस्ट डिजाइन जो इस साल ट्रेंड में हैं.इन मॉडर्न और ट्रेडिशनल डिजाइनों को पहनकर न सिर्फ आपके पैर खूबसूरत लगेंगे बल्कि आपके पति भी आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.

फिंगर कफ बिछिया (Finger Cuff Toe Rings):यह डिजाइन आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. इसमें बिछिया पूरी उंगली को कवर करती है जैसे कोई अंगूठी हो.यह एक चौड़ा बैंड या एक पतली पट्टी होती है जो उंगली के चारों ओर लिपटी होती है.

कमल या फ्लोरल पैटर्न (Lotus or Floral Pattern): फूलों की डिजाइन वाली बिछिया हमेशा से क्लासिक रही है लेकिन अब इनमें बारीक कारीगरी की जा रही है. बीच में कमल या गुलाब की आकृति जिसके किनारों पर छोटी-छोटी पत्तियां बनी होती हैं.

मल्टी-बैंड बिछिया (Multi-Band Toe Rings):यह उन महिलाओं के लिए है जो हैवी लुक चाहती हैं. इसमें दो या तीन पतले बैंड्स एक साथ जुड़े होते हैं.एक साथ जुड़ी हुई दो-तीन रिंग्स का लुक देती ह जिससे पैर भरे-भरे लगते हैं.

मीनाकारी बिछिया (Meenakari Enamel Work): इसमें बिछिया के ऊपरी हिस्से में रंगीन मीनाकारी का काम किया जाता है जो इसे कलरफुल लुक देता है.

पीकॉक (मयूर) डिजाइन : मयूर की आकृति वाली बिछिया हमेशा शुभ मानी जाती है. इसमें मोर की गर्दन या पंखों की डिजाइन को खूबसूरती से उकेरा जाता है.

Also Read : Latest Silver Ring Design: हर आउटफिट के लिए परफेक्ट स्टाइलिश रिंग्स
Also Read : Latest Bichiya Designs: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बदल देंगे आपका पूरा लुक

