12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jewellery Selection Tips: शादी के सीजन में स्टाइल रहे ऑन पॉइंट, जानें रंगों के हिसाब से ज्वेलरी पहनने के टिप्स 

Jewellery Selection Tips: कई बार गलत गहने पहनेगें तो इससे पूरा लुक खराब हो सकता है. इसलिए इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि सिर्फ एक गलती से पूरे लुक पर कोई असर न पड़े. तो आइए इस आर्टिकल में जानते है कि कौन से रंग के कपड़ों पर कौन से रंग के गहने पहने जो आपके लुक को परफेक्ट बना देगा.

Jewellery Selection Tips: अभी शादियों का सीजन चल रहा है, लेकिन महिलाएं जब भी कोई कपड़ा पहनती हैं तो एक चीज की बड़ी परेशानी रहती है कि क्या गहने की पहनेगें. कई बार गलत गहने पहनेगें तो इससे पूरा लुक खराब हो सकता है. इसलिए इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि सिर्फ एक गलती से पूरे लुक पर कोई असर न पड़े. तो आइए इस आर्टिकल में जानते है कि कौन से रंग के कपड़ों पर कौन से रंग के गहने पहने जो आपके लुक को परफेक्ट बना देगा. 

सफेद कपड़ों के साथ 

अगर आप कसीस भी फंक्शन में सफेद रंग का आउटफिट कैरी करना चाहते हैं तो इसके साथ ज्वेलरी कैरी इन बातों का रखें ध्यान. व्हाइट आउटफिट के साथ सिल्वर, डायमंड या पर्ल ज्वेलरी एलिगेंट लुक देने का काम करता है. इसके साथ आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी भी पहन सकटे हैं. 

लाल रंग के कपड़े

आज एक समय में सब लोग को लाल रंग पहली पसंद होती है. रेड आउटफिट के साथ हमेशा गोल्ड ज्वेलरी ही कैरी करें. गोल्ड और लाल का  कॉम्बिनेशन बहुत ज्यादा खिलता है. ब्राइड को लाल रंग की  साड़ी के साथ हमेशा गोल्ड ज्वेलरी ही पहनाई जाती है ताकि ब्राइड का लुक औ ज्यादा निखार कर आए. 

पीला रंग के कपड़े 

अगर आप पीले रंग के कपड़ा पहनना पसंद करती है, तो उसके साथ आप हमेशा गोल्ड या फिर पेस्टल स्टॉल वाली ज्वेलरी पहन सकते हैं. अगर कुछ कॉन्ट्रास्ट पहनना चाहती है तो इसके साथ हरे रंग के स्टोन वाली ज्वेलरी भी प्यारी लगेगी. 

काले रंग के कपड़े

काले कपड़े के साथ हर रंग की ज्वेलरी  मैच नहीं करती है. अगर आप ब्लैक कलर के औटफिर को पहन कर कहीं बाहर जा रही यही तो आपको स्के साथ गोल्ड या फिर क्रिस्टल वाली ज्वेलरी को कैरी करना चाहिए. ये लोगों का ध्यान ज्वेलरी के तरफ अट्रैक्ट करता है.

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel