30 C
Ranchi
Advertisement

Jaya Kishori Quotes: दिल से उतर जाए कोई तो फिर उसकी ओर लौटना क्यों? – जया किशोरी जी के विचारों से समझिए रिश्तों की सच्चाई

Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी जी का यह विचार दिल को छू जाता है - जब कोई दिल से उतर जाए तो वापस मत लौटो.

Jaya Kishori Quotes: रिश्तों की दुनिया बेहद संवेदनशील होती है – यहां जुड़ना आसान है, लेकिन टिकना सबसे कठिन- किसी के दिल में जगह बना लेना उतना बड़ा काम नहीं जितना उस जगह को हमेशा के लिए बनाए रखना है- जया किशोरी जी का यह उद्धरण –

“उतर जाएं दिल से तो क्या हीरा, और बस जाएं दिल में तो क्या खाक” – जया किशोरी

यह सिखाता है कि किसी की अहमियत केवल बाहरी रूप-रंग या कीमत में नहीं, बल्कि उस भाव में होती है जो दिल में बसी होती है-

Jaya Kishori Quotes: कब उतर जाते हैं लोग हमारी नजरों से?

Jaya Kishori
Jaya kishori

किसी का हमारी नजरों से उतर जाना कोई छोटी बात नहीं- यह एक धीमी प्रक्रिया होती है –

  • जब कोई हमारी उम्मीदों को बार-बार तोड़े
  • जब कोई शब्दों से नहीं, व्यवहार से चोट दे
  • जब सामने वाला हमें सिर्फ जरूरत के समय याद करे
  • जब हम बार-बार प्रयास करें और सामने से कोई भाव न मिले

तब धीरे-धीरे वह इंसान हमारे दिल से उतरने लगता है- और एक बार जब कोई दिल से उतर जाए, तो फिर उसकी चमक भी हीरे जैसी नहीं लगती-

दिल से उतरने के बाद क्या लौटना चाहिए?

नहीं! जया किशोरी जी के अनुसार, जो लोग दिल से उतर जाएं, उनके पास दोबारा लौटना नहीं चाहिए-
क्योंकि:

  • वह रिश्ता अब पहले जैसा नहीं रहेगा
  • वह सम्मान और अपनापन अब वैसा महसूस नहीं होगा
  • आत्मसम्मान की हानि हो सकती है

रिश्तों में सम्मान और भावनाओं की भूमिका सबसे बड़ी होती है- अगर कोई इन्हें बार-बार तोड़े, तो उसका साथ छोड़ देना ही बेहतर होता है-

क्या करें जब कोई दिल से उतर जाए?

  • आत्ममूल्य को समझें और खुद से प्यार करें
  • समय के साथ खुद को और बेहतर बनाएं
  • पुरानी यादों को सहेजें लेकिन वापस न जाएं
  • अपने लक्ष्य और आत्मविकास पर ध्यान दें
  • खुद को माफ करें और आगे बढ़ें

जया किशोरी जी का संदेश

जया किशोरी जी के विचार हमें यह सिखाते हैं कि भावनाएं सबसे कीमती होती हैं- यदि कोई उन्हें समझे तो वह खाक भी हीरा बन जाता है, लेकिन अगर कोई उन्हें ठुकराए, तो फिर हीरा भी बेकार हो जाता है-

इसलिए अपने दिल को हल्का न समझें – यह वही जगह है जहां कोई बस जाए तो उसकी कद्र अमूल्य हो जाती है, और अगर कोई उतर जाए तो उसका लौटना व्यर्थ हो जाता है.

Also Read: Jaya Kishori Quotes: हर शब्द में हो दया और करुणा- जुबान पर नियंत्रण की सीख देते हैं जया किशोरी के प्रेरणादायक विचार

Also Read: Jaya Kishori Quotes: भगवान माफ कर सकते हैं लेकिन कर्म नहीं इसलिए कर्मों से डरिए भगवान से नहीं

Also Read: Jaya Kishori Quotes: दूसरों की सफलता हमेशा हरी-भरी लगती है- जया किशोरी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel