11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

International Yoga Day 2022: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, जानें इस साल की थीम और इसका महत्व

International Yoga Day 2022: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ये दिन योगा के लाभों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करते हैं.अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम “मानवता के लिए योग” है. आइए जाने इसका महत्व

Happy International Yoga Day 2022, Yoga Day theme and its importance : आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. योग करने से से शारीरिक थकान के साथ-साथ मानसिक तनाव भी दूर होता है. इस दिन योगा के लाभों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करते हैं. आइए जाने इस साल की थीम और इसका महत्व

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 थीम

आयुष मंत्रालय ने 21 जून 2022 को भारत तथा संपूर्ण विश्व युद्ध में आयोजित होने वाले 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के लिए “मानवता के लिए योग” विषय वस्तु (थीम) का चयन किया है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम “मानवता के लिए योग” है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम: कोविड-19 महामारी के दौरान आयोजित विगत वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम “योग फॉर वेलनेस” था.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का महत्व

इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (इंटरनेशनल डे ऑफ योगा/आईडीवाई की विषय वस्तु उचित रूप से चित्रित करता है कि किस प्रकार कोविड-19 महामारी के चरम के दौरान, योग ने कष्टों को कम करने एवं कोविड-19 पश्चात उभरते हुए भू-राजनीतिक परिदृश्य में भी मानवता की सेवा की.

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का इतिहास

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का प्रस्ताव सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में रखा था। यह प्रस्ताव 27 सितंबर 2014 में रखा गया था. इस प्रस्ताव पर गौर करने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस या विश्व योगा दिवस के तौर पर घोषित किया. 2015 में पहला अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2022 के तहत प्रमुख कार्यक्रम

  • मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के सहयोग से आयुष मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY2022) के 8 वें संस्करण को अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है.

  • आजादी का अमृत महोत्सव प्रथम बार मनाने के लिए, यह 21 जून, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) 2022 पर 75 विरासत विरासत / प्रतिष्ठित सांस्कृतिक स्थलों पर योग का प्रदर्शन करेगा.

  • योग लोगों को ऊर्जावान रहने एवं कोविड-19 महामारी जैसे कठिन समय के दौरान एक सुदृढ़ प्रतिरक्षा प्रणाली बनाए रखने में सहायता कर रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel