How to Grow Marigold | Gende ka Phool: गेंदा का फूल (Marigold) बेहद ही खूबसूरत होता है, इसे शुभ और धार्मिक कार्यों में भी इस्तेमाल किया जाता है. चाहे पूजा हो, त्योहार या फिर घर की सजावट – गेंदा का फूल हर जगह काम आता है. इसकी खुशबू और चमकदार रंग हर किसी के मन को भा जाते हैं.
अगर आप चाहें तो इसे आसानी से घर की बालकनी, छत या छोटे से गमलें में उगा सकते हैं. आइए जानते हैं, कैसे आप घर पर गेंदे का पौधा तैयार कर सकते हैं और उसकी सही देखभाल कर सकते हैं.
कैसे उगाएं घर पर गेंदे का फूल (How to Grow Marigold – Gende ka Phool at Home)

- सबसे पहले गेंदे के बीज किसी गार्डन स्टोर या नर्सरी से ले आएं. अगर आपके पास सूखे फूल हैं, तो उनमें से भी बीज निकाल सकते हैं. गेंदे के फूल के बीज पतले और लंबे होते हैं जिनका सिरा काला और सिरा हल्का सफेद होता है.
- गेंदा फूल के लिए हल्की मिट्टी सबसे अच्छी रहती है. आप मिट्टी में थोड़ी रेत और गोबर की खाद मिलाकर इसे भुरभुरी कर और उपजाऊ बना सकते हैं. मिट्टी को धूप में 1–2 दिन सूखने दें ताकि कीड़े न रहें.
- एक गमले या ट्रे में मिट्टी भरें और बीजों को 1 इंच की गहराई पर बोएं. ऊपर से हल्की मिट्टी डाल दें और थोड़ा पानी छिड़कें. ध्यान रखें कि मिट्टी ज्यादा गीली न हो.
- गेंदा का पौधा धूप में खूब अच्छा बढ़ता है. इसे रोजाना 4-5 घंटे धूप में रखें. पानी हर दो दिन में हल्का दें ताकि मिट्टी नम बनी रहे.
- पौधे में अगर कीड़े लगें तो नीम का तेल छिड़कें. फूल आने में 40-50 दिन का समय लग सकता है. जैसे-जैसे पौधा बढ़े, सूखे पत्ते और मुरझाए फूल काटते रहें ताकि नए फूल आते रहें.
घर पर गेंदा फूल कैसे उगाएं?
घर पर गेंदा उगाने के लिए आपको सिर्फ अच्छी मिट्टी, धूप और नियमित पानी की जरूरत होती है. गमले में बीज बोकर 40-50 दिनों में सुंदर फूल पा सकते हैं.
गेंदे के फूल की पहचान कैसे करें?
गेंदा का फूल गोल आकार का होता है और इसके पंखुड़ियां घनी और चमकदार होती हैं. ये नारंगी, पीले या लाल-नारंगी रंगों में मिलता है.
सूखे हुए फूल से घर पर गेंदे का पौधा कैसे उगाएं?
सूखे गेंदा फूल को हल्के हाथों से मसलें, उसके अंदर से काले रंग के पतले बीज निकलेंगे. इन्हें मिट्टी में बो दें और नियमित पानी दें – कुछ ही दिनों में अंकुर निकल आएंगे.
एक हफ्ते में गेंदे का फूल कैसे उगाएं?
गेंदा का पौधा एक हफ्ते में पूरी तरह नहीं उगता, लेकिन बीज बोने के 5-7 दिन बाद छोटे अंकुर दिखने लगते हैं. फूल आने में लगभग 45 दिन लगते हैं.
गेंदे का पौधा कितने दिन में उगता है?
बीज बोने के 7-10 दिन में पौधा अंकुरित हो जाता है और 40-50 दिनों में फूल खिलने लगते हैं.
गेंदे का पौधा कब लगाएं?
गेंदा के पौधे लगाने का सबसे अच्छा समय फरवरी से अप्रैल या अगस्त से अक्टूबर तक होता है. इस मौसम में तापमान अनुकूल रहता है और पौधे तेजी से बढ़ते हैं.
गेंदा का फूल न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि वातावरण को भी सकारात्मक बनाता है. थोड़ी सी मेहनत और देखभाल से आप घर की बालकनी या छत पर रंग-बिरंगे गेंदे के फूलों की बहार ला सकते हैं. यह आसान, सस्ता और मन को सुकून देने वाला पौधा है.
Also Read: Tips to Grow Peas at Home: घर पर गमलों में ताजी मटर कैसे उगाएं? जानें आसान तरीका

