23.4 C
Ranchi
Advertisement

How To Grow Guava Tree: घर पर उगाना चाहते हैं अमरूद का पेड़? जानें सबसे आसान तरीका

How To Grow Guava Tree: घर पर अमरूद का पेड़ कैसे लगाएं? जानिए मानसून में अमरूद के पौधे की सही देखभाल, गमले में उगाने का तरीका, खाद-पानी और कटाई का सही समय.

How To Grow Guava Tree: सावन का महीना पेड़-पौधे लगाने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है. इस मौसम में बारिश की नमी मिट्टी को उपजाऊ बनाती है और पौधे जल्दी जड़ पकड़ लेते हैं. अगर आप अपने घर के बगीचे, छत या गमले में कोई फलदार पेड़ लगाना चाहते हैं तो अमरूद का पेड़ एक बेहतरीन ऑप्शन है. आज इस आर्टिकल में हम आपको अमरूद का पेड़ लगाने का सबसे आसान और कारगर तरीका बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

अमरूद का पेड़ क्यों लगाएं?

अमरूद में विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. यह एक ऐसा पेड़ है जो कम देखभाल में अधिक फल देता है. इसे बहुत ज्यादा पानी या देखरेख की जरूरत नहीं होती. यह एक जल्दी फल देने वाला पेड़ है और 2 या 3 साल में फल देना शुरू कर देता है.

अमरूद का पेड़ कैसे लगाएं?

  • जगह चुनें: धूप वाली खुली जगह चुनें. अमरूद को सीधी धूप में उगना पसंद है.
  • गड्ढा खोदें: लगभग 2×2 फीट का गड्ढा बनाएं.
  • मिट्टी तैयार करें: मिट्टी में गोबर की खाद, कोकोपीट या कंपोस्ट मिलाएं.
  • पौधा लगाएं: नर्सरी से लाया गया अमरूद का पौधा या कटिंग को सावधानी से लगाएं.
  • पानी दें: लगाते ही हल्का पानी दें और आसपास घास या सूखी पत्तियों से मल्चिंग करें.

गमले में लगाने के लिए

  • गमला चुनें: कम से कम 18-20 इंच गहरा और चौड़ा गमला लें.
  • ड्रेनेज होल्स जरूरी हैं: ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके.
  • मिट्टी तैयार करें: 50 प्रतिशत गार्डन सॉयल + 25 प्रतिशत गोबर खाद + 25 प्रतिशत रेत या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं.
  • पौधा लगाएं और पानी दें: आपको इस बात का ख्याल रखना है कि इसमें ज्यादा पानी न दें ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं.

देखभाल कैसे करें?

  • पानी: गर्मी में हफ्ते में 2-3 बार, मानसून में जरूरत अनुसार.
  • खाद: 2 महीने में एक बार जैविक खाद दें.
  • धूप: हर दिन कम से कम 6 घंटे की सीधी धूप जरूरी है.
  • कटाई-छंटाई: पौधे को सही शेप देने के लिए समय-समय पर छंटाई करें.

ये भी पढ़ें: How To Grow Tulsi Ka Paudha: सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए सावन में ऐसे उगाएं तुलसी का पौधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel