10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honeymoon Destinations In India:20 हजार से कम बजट में मनाएं हनीमून,स्कूबा डाइविंग से लेकर हाइकिंग के ले मजे

Honeymoon Destinations In India: अगर आप रोमांटिक जगह पर हनीमून सेलिब्रेट करने के बारे में सोच रहे हैं आइए आपको भारत की सबसे फेमस और बजट फ्रेंडली हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं.

क्या आप जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं? अगर आप भी शादी के बाद किसी ऐसी ही रोमांटिक जगह पर हनीमून सेलिब्रेट करने के बारे में सोच रहे हैं आइए आपको भारत की सबसे फेमस और बजट फ्रेंडली हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं. यह शादी के करीब कमरे और टिकट की तलाश के तनाव को भी कम करेगा जब आपके पास देखभाल करने के लिए एक हजार अन्य चीजें हों

केरल

केरल को पूर्व का वेनिस कहा जाता है. इस खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन पर पूरे साल भारतीय और विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है. यहां पानी पर बहते हाउसबोट का लुत्फ उठाने दूर-दराज से लोग आते हैं. केरल में यह एडवेंचर अलेप्पी में होता है. इसके अलावा आप यहां चाय के बागान, पर्वत और कई खूबसूरत नजारे देख सकेंगे.

करने के लिए चीजें : सन बाथ का मजा लें, स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, प्रकृति का खूबसूरत नजारा आपको बेहद रोमांटिक बना देगा

आसपास का बजट: 20,000 और उससे अधिक 4 दिन और 3 रातों के लिए (यात्रा किराया को छोड़कर)

लक्षद्वीप

हनीमून के लिए लक्षद्वीप भी बेस्ट जगहों में से एक है. यहां पर कई छोटे-छोटे आइलैंड हैं और यहां के बीच पर ज्यादा भीड़ नहीं होती. जिससे आप अपने पार्टनर के साथ आराम से एन्जॉय कर सकते हैं. लक्षद्वीप में घूमने के लिए अगाती आइलैंड, बंगाराम, कठमठ आइलैंड और कल्पेनी आइलैंड हैं.

करने के लिए चीजें : सन बाथ का मजा लें, स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, प्रकृति का खूबसूरत नजारा आपको बेहद रोमांटिक बना देगा

आसपास का बजट: 20,000 और उससे अधिक 4 दिन और 3 रातों के लिए (यात्रा किराया को छोड़कर)

गुलमर्ग

गुलमर्ग जम्मू कश्मीर का एक अनोखा हिल स्टेशन है, जो अपनी खूबसूरती से मंत्रमुग्ध करने में कोई कमी नहीं छोड़ता. प्राचीन बर्फ से ढकी पहाड़ियों का आकर्षण और खिलते जंगली फूलों से घिरा यहां का नजारा हर कपल को रोमांटिक बना देता है. गुलमर्ग को विंटर्स स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है, यहां की स्कीइंग एक्टिविटी में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.

करने के लिए चीजें : गोंडोला की सवारी, ट्रैकिंग, हाइकिंग, प्रकृति को देखना, खिलनमर्ग से नन-कुन और नंगा पर्वत के दृश्यों का आनंद लेना, कश्मीरी खाना, स्कीइंग एक्टिविटी कर सकते हैं

आसपास का बजट: 10,000 रुपए और उससे अधिक 5 दिन और 4 रातों के लिए (यात्रा किराया को छोड़कर)

मनाली

मनाली में खूबसूरत फूलों के बगीचों, हरियाली और बहते झरने के बीच पार्टनर के साथ हाथ में हाथ डाले हनीमून मनाने का अपना ही आनंद होता है. शादी शुदा जोड़ों के लिए मनाली शानदार हनीमून स्पॉट हैं. बर्फ की सफेद चादर ओढ़े कुल्लू की घाटी शानदार दिखती है. मनाली एक ऐसा डेस्टिनेशन है जहां खूबसूरत नेचर ही नहीं एक से बढ़ एक एडवेंचरस का भी मजा ले सकते हैं.

करने के लिए चीजें : नेहरू कुंड, कोठी, गुलाबा और सोलंग वैली में घूम सकते हैं

आसपास का बजट: 15,000 रुपए और उससे अधिक 5 दिन और 4 रातों के लिए (यात्रा किराया को छोड़कर)

https://www.instagram.com/p/CWiwrdvDJCr/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें