15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी और बरसात में मच्छरों को भगाने का ये है देसी फार्मूला, तरीका इतना कारगर कि मलेरिया आपसे 10 फीट दूर रहेगी

Homemade Mosquito Repellent: गर्मी और बारिश के मौसम में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है, जिससे मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है. बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले प्रोडक्ट सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं. इस लेख में हम आपको एक ऐसा घरेलू और प्राकृतिक उपाय बताएंगे जिससे आप मच्छरों से 100% सुरक्षित रह सकते हैं.

गर्मी और बरसात के मौसम में शुरू मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यह मच्छरों को कंट्रोल तो करते है लेकिन यह सेहत के लिए ठीक नहीं है. कई लोग मच्छरों को भगाने के लिए घर के अंदर धुंआ करते हैं, लेकिन यह प्रदूषण के लिए खतरनाक है. इससे सांस से संबंधित कई बीमारियां हो सकती हैं. घर में या इसके आसपास मच्छरों के रहने से मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है. लेकिन सवाल ये कि क्या कोई ऐसा घरेलू उपाय जिससे मच्छरों पर काबू पाया जा सके. तो इसका जवाब है हां. आज हम इस लेख में आपको आसान और असरदार घरेलू उपाय बताएंगे.

किन किन चीजों की है जरूरत

  • ताजे नीम के पत्ते
  • एक्सपायरी हो चुकी कोई भी दवा (जैसे टैबलेट या सिरप)
  • 2 कपूर की गोलियां
  • मिक्सर, छन्नी और एक स्प्रे बॉटल

Also Read: Latest Mehndi Design: यूनिक और स्टाइलिस्ट डिजाइनों से सजाएं अपने खूबसूरत हाथ

कैसे करें तैयार

सबसे पहले कुछ ताजे नीम के पत्ते लें और उन्हें मिक्सर में थोड़ा पानी मिलाकर पीस लें. अब इस गाढ़े पेस्ट को छन्नी से छानकर इसका रस अलग कर लें. अब इस नीम के रस में एक्सपायर हो चुकी कोई भी दवा (जैसे सिरप या टैबलेट) डालें और इस मिश्रण को कुछ देर तक उबालें. ध्यान रखें कि कमरे में हवा का प्रवाह अच्छा हो. अब इस उबाले हुए घोल को ठंडा होने दें और फिर इसमें 2 कपूर की गोलियों को पीसकर मिला दें. अब इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भर लें.

क्या है इस्तेमाल का तरीका?

इस तैयार स्प्रे को घर के कोनों, खिड़कियों, परदों और सोने वाले कमरों में इस्तेमाल करें. बस ध्यान रखें कि यह आपकी आंख और नाक से दूर रहे.

कैसे करता है ये फॉर्मूला काम?

नीम में मौजूद एजाडिरैक्टिन मच्छरों को पास नहीं फटकने देता है. इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण हवा को भी शुद्ध करते हैं. वहीं, कपूर की तीव्र गंध मच्छरों को दूर भगाने में मदद करती है. एक्सपायरी दवा के रासायनिक अंश हवा में फैलकर मच्छरों के लिए असहज वातावरण बनाते हैं.

क्या हैं इसके फायदे

  • यह पूरी तरह नेचुरल और इको-फ्रेंडली है
  • सस्ते और घर में मौजूद सामान से तैयार
  • शरीर और बच्चों के लिए सुरक्षितट
  • मच्छरों से छुटकारा दिलाने में 100 फीसदी कारगर

Also Read: Healthy Cheesy Oats Kebab Recipe: मानसून क्रेविंग्स में ट्राई करें स्पेशल स्नैक ओट्स चीज कबाब रेसिपी विद डिप

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel