Homemade Face Pack for Glowing Skin: दिवाली का मतलब है रोशनी, रंग, उमंग और इसके साथ ही खुद को सजाने-संवारने का एक मौका. लेकिन इस रौनक भरे त्योहार के बीच अगर आपकी चेहरे की स्किन थकी हुई, बेजान या रूखी दिखे तो पूरा लुक फीका सा लगता है. ऐसे में हम आपको कुछ ट्रिक्स बताएंगे जिससे बिना पार्लर जाए आप मनचाहा निखार पा सकती हैं.तो चलिये जानते हैं वह आसान ट्रिक्स जिससे आप मिनटों में ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन पा सकती है.
- बेसन और हल्दी : बेसन, हल्दी और दही इन तीनों चीजों का मिश्रण आपके चेहरे पर मिनटों में ग्लो ला सकता है. एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच खट्टा दही मिलाएं.इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और धो लें.यह आपके डेड स्किन को हटाता है जिससे आपका चेहरा बनता है ग्लोइंग.
- चंदन और गुलाब जल का ठंडा जादू : दिवाली के व्यस्त मौसम में धूल, गंदगी और प्रदूषण स्किन को बेजान बना देती है. चंदन पाउडर और गुलाब जल को मिक्स कर चेहरे पर लगाए. इसे चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन को ठंडक मिलेगी और सनबर्न कम होगा और त्वचा मुलायम बनेगी.
- शहद और नींबू : यह पैक उन लोगों के लिए परफेकट है जिनकी त्वचा थोड़ी रूखी है. एक चम्मच शहद में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है और नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड काले धब्बों को दूर करता है. इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे की थकान दूर होती है और त्वचा निखरी हुई दिखती है.
- दूध और चावल के पाउडर : एक चम्मच चावल के पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें फिर धो लें.
- एलोवेरा और दही : एलोवेरा जेल और दही को मिलाकर एक अनोखा मॉइस्चराइजिंग पैक बनाएं. यह त्वचा में गहराई तक नमी को बनाए रखता है और स्किन को नेचुरल ग्लो देता है. यह पैक उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पूरे दिन बाहर रहते हैं.
Also Read : Glowing Skin Tips: मॉर्निंग स्किन केयर हैक्स जो देंगे आपको पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग लुक
also read : Home Remedy For Glowing Skin: मिनटों में स्किन होगी ग्लोइंग,आपकी ही रसोई में छिपा है जादुई लेप

