Home Remedies for Yellow Teeth: दांतों की सेहत आपकी पर्सनालिटी और स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करती है. जब भी आप बोलते हैं या हंसते हैं, लोगों की नजर सबसे पहले आपके दांतों पर ही जाती है. इसके अलावा, दांतों की मदद से हम भोजन को चबाते हैं और पाचन प्रक्रिया शुरू होती है, जो हमारे समग्र स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए, दांतों का स्वस्थ और चमकदार होना बहुत जरूरी है. लेकिन कई बार दांतों पर पीले रंग की परत जम जाती है, जिससे लोग बातें करने और हंसने से घबराते हैं. इससे न केवल आपकी पर्सनालिटी प्रभावित होती है, बल्कि आपके स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचता है. इसके लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय जो आपके दांतों से पीलापन हटाने और उन्हें साफ और चमकदार बनाने में मदद करेंगे.
नमक और सरसो का तेल
दांतों का पीलापन हटाने के लिए नमक और सरसो का तेल बहुत फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल के लिए 1/2 चम्मच नमक में सरसों का तेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. इससे अपने दांतों को रगड़कर साफ करें. ऐसा करने से आपका दांत साफ और चमकदार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Benefits of Soaking Dry Fruits: आखिर क्यों ड्राई फ्रूट्स को भिंगों कर खाना चाहिए, जानें जरुरी बात
ये भी पढ़ें: Diabetes Fruits to Avoid: डायबिटीज पेशेंट भूलकर भी न खाएं गर्मी के ये 4 फल, होगा भारी नुकसान
तेल से मुंह धोएं
तेल से मुंह धोना एक प्राचीन आयुर्वेदिक तकनीक है जो दांतों को साफ करने में मदद करती है.इसके लिए नारियल या तिल के तेल को मुंह में 10-15 मिनट तक रखें और फिर थूक दें. इससे दांतों की सतह पर जमी हुई गंदगी और दागों को हटाने में मदद मिलती है.
बेकिंग सोडा से ब्रश करें
बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट है जो दांतों को साफ करने में इस्तेमाल किया जाता है. आप इसे टूथपेस्ट या पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और इससे दांतों को ब्रश करें. इससे दांतों पर जमी पीली पड़त हट जाएगी और आपका दांत चमकने लगेगा.
ये भी पढ़ें: Liver Detox Drinks: लिवर में जमी गदंगी को निकाल फेकेगा ये डेटॉक्स ड्रिंक्स, मिलेंगे गजब के फायदे
ये भी पढ़ें: Yoga for Women: महिलाओं के लिए 3 योगासन, फिट और स्वस्थ रहने के लिए जरूर करें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

