Home Decoration Ideas: हर किसी का सपना होता है कि उसका घर खूबसूरती से सजा हुआ रहे. घर सजाने के लिए लोग महंगी डेकोरेशन की चीजों को खरीद कर लाते हैं. लेकिन, घर पर ही मौजूद सामान जिसका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं उससे भी घर को डेकोरेट कर सकते हैं. आप घर पर पड़े पुराने सामान से कुछ नया बना सकते हैं. पुराने सामान को सही तरीके से इस्तेमाल करके आप न केवल घर को नया लुक दे सकते हैं, बल्कि पैसे की बचत भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ आसान डेकोरेशन आइडियाज.
पुराने कप से क्या बना सकते हैं?
पुराने कप या कॉफी मग को आप पेंट कर लें. इसके ऊपर आप सुंदर डिजाइन को बनाएं. आप इसे शेल्फ पर रखें. आप इसमें छोटे आर्टिफिशियल फूल को रख सकते हैं.
पुरानी प्लास्टिक की बोतल से क्या बना सकते हैं?
घर में अगर आपके पास पुरानी प्लास्टिक की बोतल है तो आप इसका इस्तेमाल छोटे पौधे लगाने में कर सकते हैं. बोतल को बीच में से काटें और इसमें मिट्टी भरकर पौधे लगाएं. इसे पेंट करके सुंदर भी बना सकते हैं. शीशे की बोतल को आप अच्छे से पेंट कर लें. इसमें लाइट्स डालकर साइड टेबल पर रख सकते हैं.
ऊन से क्या बना सकते हैं?
आप ऊन से वॉल हैंगिंग को बना सकते हैं. आप इससे फूल बना सकते हैं और दरवाजे या दीवार को सजा सकते हैं. ऊन को पुराने बोतल पर गोंद से चिपका सकते हैं और ऊपर से मोती लगाकर सजा सकते हैं. इसे आप शेल्फ या टेबल पर रख सकते हैं.
पुराने कपड़ों से कैसे सजाएं?
अगर आपके पास पुराने कपड़े पड़े हैं तो फेंकने के बजाय आप इसका इस्तेमाल करके डोर मैट यानी पायदान को बना सकते हैं. ये आपके रूम को भी नया लुक देता है.
पुरानी ट्रे का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
आप घर की सजावट में पुरानी ट्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पुरानी ट्रे को पेंट करें. इसे आप डाइनिंग टेबल पर रखें. इसके ऊपर आप छोटे गमले को रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Kids Room Decoration Ideas: बच्चे के कमरे को बनाएं सबसे खास, रूम को डेकोरेट के लिए ट्राई करें ये आइडियाज
यह भी पढ़ें- Decor Ideas: सजाएं अपने लिविंग रूम को कुछ खास अंदाज में, मेहमान देखकर रह जाएंगे हैरान

