12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holika Dahan 2023 Rituals: झारखंड होलिका दहन के दिन है सांप की आहुति की परंपरा, जानें इसका मजेदार इतिहास

Holika Dahan 2023 Rituals: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है. इस होलिका दहन 7 मार्च 2023 को किया जाएगा. झारखंड में होलिका दहन के दिन सांप की आहुति की परंपराआज तक निभाई जाती है. आइए जानें इस मजेदार परंपरा के बारे में

Holi 2023: होली का त्योहार नजदीक है. इस त्योहार में अलग अलग क्षेत्रों की मजेदार परंपरा है. झारखंड में होलिका दहन के दिन सांप की आहुति की परंपरा की शुरूआत हुई थी. ये परंपरा आज तक निभाई जाती है. आइए जानें इस मजेदार परंपरा के बारे में

जनजातीय समाज में सांप को लेकर क्या है परंपरा…

सांप  से जुड़ी इस मान्यता के अनुसार पहले जनजातीय समाज के लोग शिकार पर निर्भर थे. आपको बता दें एक बार रास्ते में बड़ा सांप मिला जिसे सांसूडी कहते हैं, जो सांस से ही जानवरों को खींचकर अपना निवाला बना रहा था. भविष्य में किसी प्रकार का नुकसान ना हो इसके लिए सभी ने उस विशालकाय सांप को मारने का निर्णय लिया. इस घटना के दौरान ही एक महिला ने सुझाव दिया कि क्यों ना आग लगाकर धधकते आग को माथे पर लेकर उस रास्ते से गुजरा जाए. रास्ते से गुजरने पर सांप अपनी सांस से उसे अपनी ओर खिंचेगा और आग व राख से बुरी तरह घायल हो जाएगा. इसके बाद सभी मिलकर उसे मार देंगे। ऐसा ही किया गया. महिला आग को माथे पर लेकर उस रास्ते से गुरजने लगा तो सांप उसे अपनी ओर खींच लिया. इसके बाद आग व राख से सांप अंधा होने के साथ साथ घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने उसे मार दिया. सांप सेमल के पेड़ पर रहता था. आदिवासियों ने उस पेड़ में सूखे खैर बांधकर उसमें आग लगा दी, ताकि कोई दूसरा सांप अगर हो तो वह भी जिंदा न रहे.इसलिए फागून के दिन आदिवासियों में सेमल की डाली पर खैर बांधकर जलाने की परंपरा है.

होलिका दहन 2023 शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल होलिका दहन 7 मार्च 2023 को किया जाएगा.इसके साथ ही 8 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी.

होलिका दहन का मुहूर्त- शाम 6 बजकर 24 मिनट से 8 बजकर 51 मिनट तक

अवधि- 2 घंटे 27 मिनट

भद्रा मुख समय- 7 मार्च को दोपहर 2 बजकर 58 मिनट से शाम 5 बजकर 6 मिनट तक

भद्रा पूंछ- 7 मार्च को शाम 4 बजकर 53 मिनट से 6 बजकर 10 मिनट तक

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि आरंभ- 06 मार्च 2023 को शाम 04 बजकर 17 मिनट से शुरू

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि समाप्त- 07 मार्च 2023 को शाम 06 बजकर 09 मिनट तक

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel