Holi Mehndi Design : होली का त्योहार रंगों और खुशियों का है लेकिन इस खास दिन पर अपनी खूबसूरती को और भी निखारने के लिए मेहंदी का खास स्थान है. होली पर मेहंदी लगाना एक प्राचीन परंपरा है जो अब ट्रेंड्स में भी शामिल हो चुकी है.अगर आप इस होली पर अपने हाथों को खास बनाना चाहती हैं तो इन ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइनों को ट्राई कर सकती हैं.

अरेबिक डिजाइन की मेहंदी का क्रेज हमेशा ही बरकरार रहता है. यह न केवल ट्रेंडी है बल्कि बेहद यूनिक भी होती है. अरेबिक मेहंदी डिजाइन को आप बहुत ही कम समय में आसानी से लगा सकती हैं. इन डिजाइनों की खूबसूरती और सरलता के कारण यह ट्रेंड में हैं.

मंडाला डिजाइन देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगती हैं. पहली नजर में ऐसा लगता है कि इन्हें बनाना काफी मुश्किल होगा लेकिन असल में यह डिजाइन बहुत ही आसान होती हैं.

जो लड़कियां मेंहदी लगाना बहुत पसंद करती हैं लेकिन कॉलेज जाने वाली या वर्किंग वुमन हैं और ज्यादा भारी मेहंदी नहीं लगवा सकतीं उनके लिए फिंगर वाली सिंपल मेहंदी डिजाइन एक बेहतरीन विकल्प है. यह डिजाइन ना केवल देखने में सुंदर होती है बल्कि जींस और वेस्टर्न लुक्स के साथ भी बहुत अच्छी लगती है.

पर्ल यानी मोती का इस्तेमाल मेहंदी में एक नया ट्रेंड बन चुका है. इसमें डिजाइन के अंदर छोटे-छोटे मोती या बीड्स का प्रयोग किया जाता है जो मेहंदी के पैटर्न को और भी सुंदर और रॉयल बनाते हैं.
