ePaper

Hill Stations To Visit For Snowfall: बर्फबारी देखने की प्लानिंग है? इन हिल स्टेशनों पर मिलेगा स्वर्ग जैसा नजारा

3 Nov, 2025 11:46 am
विज्ञापन
honeymmoon in snowfall

honeymmoon in snowfall

Hill Stations To Visit For Snowfall: सफेद बर्फ से ढकी पहाड़ियां, ठंडी हवाएं और गर्म चाय की चुस्कियां, इन सबका आनंद लेने के लिए लोग हर साल हिल स्टेशनों की ओर रुख करते हैं. भारत में कई ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जहां दिसंबर से फरवरी के बीच शानदार बर्फबारी होती है.

विज्ञापन

Hill Stations To Visit For Snowfall: सर्दियों का मौसम आते ही पहाड़ों पर बर्फबारी का जादू हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है. सफेद बर्फ से ढकी पहाड़ियां, ठंडी हवाएं और गर्म चाय की चुस्कियां, इन सबका आनंद लेने के लिए लोग हर साल हिल स्टेशनों की ओर रुख करते हैं. भारत में कई ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जहां दिसंबर से फरवरी के बीच शानदार बर्फबारी होती है. ये जगहें न सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हैं बल्कि रोमांचक गतिविधियों जैसे स्कीइंग, स्नो ट्रेकिंग और केबल कार राइड के लिए भी मशहूर हैं. अगर आप भी शादी के बाद सर्दियों में छुट्टियां बिताने, बर्फबारी देखने या हनीमून मनाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बिल्कुल सही है.

भारत में बर्फबारी देखने के लिए सबसे अच्छे हिल स्टेशन कौन-कौन से है?

भारत में बर्फबारी के लिए प्रमुख हिल स्टेशन हैं:
शिमला (हिमाचल प्रदेश)
मनाली (हिमाचल प्रदेश)
औली (उत्तराखंड)
गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर)
नैनीताल (उत्तराखंड)
दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)
सोनमर्ग (जम्मू-कश्मीर)

बर्फबारी देखने का सबसे अच्छा समय कौन सा होता है?

सर्दियों में दिसंबर से लेकर फरवरी तक का समय भारत में बर्फबारी देखने के लिए सबसे अच्छा होता है.

हनीमून कपल्स के लिए सबसे बेस्ट कौन सी जगह होती है?

मनाली
शिमला
औली
गुलमर्ग
इन जगहों पर बर्फ के बीच स्कीइंग, केबल कार और बोनफायर का आनंद लिया जा सकता है.

परिवार के साथ घूमने के लिए सबसे बेहतर जगह कौन सी है?

सर्दियों में नैनीताल, मसूरी, दार्जिलिंग ये जगहें परिवार और बच्चों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक हैं.

बर्फबारी के दौरान कौन-कौन सी चीजें की जा सकती हैं?

सर्दियों में जब घूमने के लिए हिल स्टेशन गए हैं तो वहां करने के लिए बहुत सारी चीजें होती हैं, जैसे-
स्कीइंग
स्नो ट्रेकिंग
स्नोमैन बनाना
फोटोग्राफी
केबल कार राइड

क्या बर्फबारी के दौरान यात्रा करना सेफ होता है?

हां, लेकिन कुछ सावधानियां जरूरी हैं —
गरम कपड़े पहनें.
स्लिपरोधी जूते पहनें.
यात्रा से पहले मौसम की जानकारी ज़रूर लें.

बर्फबारी एक दौरान किन चीजों का खास ख्याल रखना चाहिए?

हाथों और पैरों को गर्म रखें.
ज्यादा देर तक बर्फ में न रहें.
मोबाइल और कैमरा को ठंड से बचाकर रखें.

यह भी पढ़ें: Travel Trip With Grandparents: दादी नानी के साथ कर रहें ट्रिप प्लान, तो इन बातों को जरूर रखें ध्यान 

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Favourite Tourist Place: अमिताभ बच्चन को पसंद हैं ये 5 खूबसूरत जगहें, जहां आप भी जा सकते हैं घूमने 

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें