Happy Women's Day 2021 Live News| Mahila Diwas 2021 Wishes Updates | Check Womens day Images, HD Pics, Photos: महिलाओं को सम्मान देने और समाज में उनके प्रति बुरे रवैये के बदलाव के उद्देश्य से हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (इंटरनेशनल वुमन्स डे) (International Women'S Day) मनाया जाता है. इस बार भी 08 मार्च को वूमेन्स डे 2021 (Womens Day 2021) विशेष थीम (Womens Day Theme) के साथ मनाया जा रहा है. आप भी घर में मां, बहन से लेकर काम करने वाली आया तक को यहां से भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं (Mahila Diwas Ki Shubhkamnaye) और करवाएं उन्हें स्पेशल फील, बताएं क्यों जरूरी है वे आपके जींदगी में....
नारी मां है, बहन है, बेटी है
सभी रूपों में उनमें ममता झलकती है.
लेकिन जरूरत पड़ने पर यही नारी
काली, चंडी और दुर्गा भी बन जाती है
Happy Womens Day
मां है वो, बेटी है वो,
बहन है वो तो कभी पत्नी है वो,
जीवन के हर सुख दुःख में शामिल है
वो शक्ति है वो, प्रेरणा है वो!
नमन है उन सब नारियों को
जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं।
Happy Womens Day
उसका दामन है बड़ा…
दिया उसने अपना प्यार सारा,
कहलाई वो स्त्री,
कहलाई वो एक नारी ...
बनकर एक आर्दश
उसने किया जग में उजियारा…
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
फूलों पर बरसती हूं,
कभी सूरत-ए-शबनम,
बदली हुई रुत में कभी सावन की झड़ी हूं...
औरत हूं मगर सूरत-ए-कोहसार खड़ी हूं,
इक सच के तहफ़्फ़ुज़ के लिए सब से लड़ी हूं
Antarrashtriya Mahila Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye...
मैं अबला नादान नहीं हूं।
दबी हुई पहचान नहीं हूं।।
मैं स्वाभिमान से जीती हूं।
रखती अंदर ख़ुद्दारी हूं।।
मैं आधुनिक नारी हूं...
हम हमेशा देखते हैं जब आदमी स्त्री से प्यार करता है.
वो अपनी जिंदगी का बहुत छोटा हिस्सा देता है.
पर जब स्त्री प्यार करती है
वो सब कुछ दे देती है.
जग जननी हूं, जग पालक हूं।
मैं नारी हूं, न किसी से हारी हूं।।
निःशेष लोक जन्मा मेरे उर से
फिर भी मैं ही कोख में मारी हूं।।
जग जननी हूं, जग पालक हूं, मैं नारी हूं, न किसी से हारी हूं।।
अगर एक आदमी का शिक्षित किया जाता है,
तो एक आदमी ही शिक्षित होता हैं,
लेकिन जब एक औरत को शिक्षित किया जाता है
तो, एक पीढ़ी शिक्षित होता हैं.
नारी तुम प्रेम हो,आस्था हो विश्वास हो,
टूटी हुई उम्मीदों की एक मात्र आस हो
हर जान का तुम ही तो आधार हो
नफरत की दुनिया में तुम ही प्यार हो
उठो अपने अस्तित्व को संभालो
केवल एक दिन ही नहीं
हर दिन के लिए तुम खास हो.
क्यों त्याग करे नारी केवल
क्यों नर दिखलाए झूठा बल
नारी जो जिद्द पर आ जाए
अबला से चण्डी बन जाए
उस पर न करो कोई अत्याचार
तो सुखी रहेगा घर-परिवार
हैप्पी वीमेंस डे
तुम यूं की चहकती हो, यूं ही महकती रहो,
तुम प्रेरणा बनकर, हमेशा चमकती रहो,
कभी बेटी बनकर, कभी बहन बनकर,
कभी प्रेमिका, कभी पत्नी बनकर,
खुशियों बरसाती रहो,
जिंदगी के इस लंबे सफर में,
हमारा मार्गदर्शन करती रहो.