Happy Valentine's Day 2023: आपके आने से जिंदगी खूबसूरत है
आपके आने से जिंदगी खूबसूरत है,
दिल में बसाई आपकी सूरत है,
दूर न जाना कभी हमसे भूलकर भी,
हमें हर कदम आपकी जरूरत है…
Happy Valentine Day 2023
Happy Valentine's Day 2023: न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है…
Happy Valentines Day 2023

Happy Valentine's Day 2023: आँखों में नूर है
आँखों में नूर है,
चहेरे पे सूरुर है…
कोई मांगे नंबर तो दे देना मेरा…
क्योंकि…
वेलेन्टाईन तो आ गया पर
मेरी शादी अभी दुर है…
Happy Valentine Day 2023
Happy Valentine's Day 2023: उलफत में शब्दों की अहमियत नहीं होती
उलफत में शब्दों की अहमियत नहीं होती,
दिल के जजबात की आवाज नहीं होती,
आंखें बयां कर देती है दिल की दास्तां
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती…
Happy Valentine Day 2023
Happy Valentine's Day 2023: सभी नगमे साज में गाये नहीं जाते
सभी नगमे साज में गाये नहीं जाते,
सभी लोग महेफिल में बुलाये नहीं जाते,
कुछ पास रहकर भी याद नहीं आते,
कुछ दुर रहकर भी भूलाये नहीं जाते…
Wish you a Happy Valentine Day

Happy Valentine's Day 2023: एक अजीब-सी बेताबी है तेरे बिन
एक अजीब-सी बेताबी है तेरे बिन,
रह भी लेते है और रहा भी नहीं जाता तेरे बिन,…
Happy Valentine's Day 2023: कहतें हैं कि मोहब्बत एक बार होती है
कहतें हैं कि मोहब्बत 💕 एक बार होती है…
पर मैं जब जब तुझे देखता हूँ…
मुझे हर बार होती है…
Happy Valentine Day 2023
Happy Valentine's Day 2023: कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत-सी हो गई है..!!
Happy Valentine Day 2023
Happy Valentine's Day 2023: वादा ना करो अगर निभा ना सको
वादा ना करो अगर निभा ना सकों…
चाहो ना उसे, जिसे तुम पा ना सकों…
दोस्त तो दुनिया में बहोत होते है…
पर एक खास हो
जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सकों…
“Happy Valentine Day”

Happy Valentine's Day 2023: तुम ख्वाब हो तुम नींद हो
तुम ख्वाब हो तुम नींद हो
जीने की हर उम्मीद हो
तुम जान मेरी साँस मेरी
तुम ही मेरी प्रीति हो
तुम स्वप्न हो साकार हो
तुम रुप हो आकार हो
Happy Valentines Day 2023
Happy Valentine's Day 2023: मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता,
सब कुछ हो जाता है दुनिया में
मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता…
Happy Valentine Day Dear

Happy Valentine's Day 2023: मुस्कान हो तुम इस होंटो की
मुस्कान हो तुम इस होंटो की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हसी हो तुम इस चहेरे की,
जान हो तुम इस रुह की!
I Love You, Happy Valentine Forever