Happy Valentine's Day 2023: वैलेंटाइन डे आज है. दुनिया भर के प्रेमी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं. वैलेंटाइन डे वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन होता है. लोग इस दिन को अपने साथी के साथ कई अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन अलग-अलग जगहों पर कई तरह की एक्टिविटीज भी होती. अपनी मन पसंद की एक्टिविटीज में भाग लेकर लोग इस दिन साथ समय बीताते हैं. वैलेंटाइन डे पर हमने बात की कुछ महिलाओं से और जानना चाहा कि उन्हें अपने वैलेंटाइन की आंखों में क्या नजर आता है? जानें इस सवाल का जवाब उन्होंने कैसे दिया...
उनकी आंखों में दिखती हूं खुद के लिए चाहत
पहली बार जब मैंने उन्हें देखा तो मेरी नजर उनकी आंखों पर पड़ी थी...और देखते ही देखते ये पहली नजर कब प्यार में बदल गई पता भी नहीं चला....मुझे अपने वैलेंटाइन जो अब मेरे पति बन चुके हैं उनकी आंखों में एक चाहत नजर आती है, मेरे प्यार की चाहत. जब भी उनकी आंखों में देखती हूं लगता है मानों ये मुझसे बेशुमार प्यार मांग रही हो. और ये मुझे इतना प्रभावित कर देती है कि मैं उनके प्यार में और डूबती जाती हूं.
श्रद्धा और ऋषि प्रधान
उनकी आंखों में खुद के लिए सम्मान और प्यार हरपल दिखता है
अपने वैलेंटाइन की आंखों में खुद के लिए सम्मान और प्यार दोनों देखती हूं. यही वजह है कि उनके लिए मेरे मन में भी बेइंतहा सम्मान है. प्यार तो उन्हें सबसे ज्यादा करती हूं. उनके लिए इस वैलेंटाइन डे पर कुछ लाइन कहूंगी-
देखो एक बार फिर से प्यार का मौसम आया
साथ में लाया ढेर सारे तोहफे और प्यार भरा मंजर
अब छोड़ भी दो बस अपने सारे काम
देखो प्यार भरा संदेश है आया
सोनाली- रवि गुप्ता
उनकी आंखों में देखती हूं तो खुद पर गर्व होता है
जब पहली बार उनकी आंखों में देखा तो प्यार भरी शरारत थी. कब यह चाहत और केयर में बदल गई पता ही नहीं चला. उनकी आंखों में खुद का अस्तित्व नजर आता है. जब भी उनकी आंखों में देखती हूं खुद पर ही गर्व होता है.
रश्मि-विवेक