Happy Republic Day Wishes 2021, Gantantra Diwas Ki Shubhkamnaye, Images, Messages, Quotes, Photos, Videos, Status, Slogan: राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस इस बार देशभर में धूमधाम से 26 जनवरी 2021, दिन मंगलवार को मनाया जा रहा है. यह 72वां गणतंत्र दिवस है. इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों, स्कूल, कॉलेजों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा. बच्चों में मिठाइयां बांटी जाएगी. स्पीच व निबंध प्रतियोगिताएं होती व विभिन्न समारोह भी आयोजित किए जाते है. आपको बता दें कि 26 जनवरी 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर हमारे देश का संविधान पूरी तरह से लागू कर दिया गया है. ऐसे में आप भी सभी देशवासियों को यहां से भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं...
नई उम्मीदें जगाना है…
अंधकार को चीरता हुआ सूरज उगाना है…
कांटों से दूर नए फूल खिलना है..
साफ दिलों से भरा एक नया शहर बसाना है..
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा!
गणतंत्र दिवस की बधाइयां !! जय हिंद !!
देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम..
26 January Republic Day Of India
नया भारत बनाना है
एक बदलाव लाना है और
ज्यादा कुछ नहीं करना
बस वो एक बदलाव
पहले खुद में लाना है
नई उम्मीदें जगाना है…
अंधकार को चीरता हुआ सूरज उगाना है…
कांटों से दूर नए फूल खिलना है..
साफ दिलों से भरा एक नया शहर बसाना है..
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
Jai Hindi, हैप्पी रिपब्लिक डे.
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है.
Happy Republic Day