मुख्य बातें
Happy Janmashtami 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Greetings, sms in hindi : कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण मास के 8 वें दिन मनाई जाती है. इस साल यह त्योहार 11 अगस्त को मनाया जा रहा है. वहीं, 12 अगस्त को दही हांडी (Dahi Handi) समारोह मनाया जाना है. पहले दिन, भक्त आधी रात तक उपवास (Janmashtami vrat 2020) रखते हैं. ऐसी मान्यता है कि इसी समय भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) पैदा हुए थे. दूसरे दिन, युवा बाल गोपाल के रूप में मक्खन चुराने के लिए दाही हांडी (Dahi Handi 2020) प्रतियोगिता करते हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर अपने दोस्तों, परिवार जनों, शुभचिंतकों को यहां से भेजें जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं (Happy Janmashtami Wishes)..
