Happy Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes: ज्ञान, प्रेम और मानवता का प्रकाश पर्व, ऐसे भेजे अपनों को गुरु नानक जयंती की बधाई

guru nanak jayanti sandesh
Happy Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes: गुरु नानक जयंती सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है. यह दिन “प्रकाश पर्व” के नाम से भी प्रसिद्ध है, क्योंकि इस दिन संसार में ज्ञान और सत्य का प्रकाश फैला था. गुरु नानक देव जी ने अपने उपदेशों से समाज में फैली अंधविश्वास, जात-पात और भेदभाव की दीवारें तोड़ीं.
Happy Guru Nanak Jayanti 2025 Wishes: गुरु नानक जयंती सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है. यह दिन “प्रकाश पर्व” के नाम से भी प्रसिद्ध है, क्योंकि इस दिन संसार में ज्ञान और सत्य का प्रकाश फैला था. गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1469 (कार्तिक पूर्णिमा के दिन) ननकाना साहिब (अब पाकिस्तान में) में हुआ था. उन्होंने मानवता, समानता, प्रेम, सत्य और सेवा का संदेश दिया. उनका मानना था कि “ईश्वर एक है” और हर इंसान में उसी का अंश बसता है. इस पावन दिन पर सिख श्रद्धालु गुरुद्वारों में कीर्तन, लंगर और नगर कीर्तन का आयोजन करते हैं. गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ किया जाता है और सभी लोग मिलकर सेवा भावना के साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं. गुरु नानक देव जी ने अपने उपदेशों से समाज में फैली अंधविश्वास, जात-पात और भेदभाव की दीवारें तोड़ीं. उनके विचार आज भी मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. इस आर्टिकल में आपको अपनों को भेजने के लिए बढ़िया संदेश मिलेंगे.
Guru Nanak Jayanti Wishes In Hindi
गुरु नानक देव जी का नाम ले,
हर दिल में उजियारा हो जाए,
जो भी मांगे सच्चे दिल से,
उसकी झोली खुशियों से भर जाए.
गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

जग में अंधकार मिटा कर,
सत्य का दीप जलाने आए थे गुरु नानक देव जी.
आइए उनके दिखाए मार्ग पर चलें —
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!

गुरु का सदा आशीर्वाद बना रहे,
हर दिल में प्रेम और विश्वास रहे,
जीवन में सदा सफलता का प्रकाश रहे.
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

वाहेगुरु का नाम सदा जुबां पर रहे,
गुरु नानक जी का आशीर्वाद जीवन में बना रहे,
सुख-शांति और समृद्धि सदा साथ रहे.
गुरुपर्व मुबारक!

गुरु नानक जी के उपदेश हमें सिखाते हैं —
सच्चे कर्म ही सच्ची पूजा हैं.
आइए, उनके बताए रास्ते पर चलकर जीवन को सुंदर बनाएं.
गुरुनानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु नानक देव जी के चरणों में सिर झुकाएं,
उनके बताए रास्ते पर कदम बढ़ाएं.
हर मन में सच्चाई का दीप जलाएं.
प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं!
सिखाएं जो सादगी, सच्चाई और सेवा का रास्ता,
वही हैं हमारे प्यारे गुरु नानक देव जी.
उनकी कृपा से आपका जीवन सुखमय हो.
गुरुपर्व की शुभकामनाएं!
यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2025: आज मनाई जा रही है गुरु नानक जयंती, जानें सिक्खों के पहले धर्म गुरु के बारे में
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




