13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Ganesh Chaturthi 2021 Wishes, Messages,Quotes: गणेश चतुर्थी के दिन दें दोस्तों को दें यहां से शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi Message, wishes: गणेश चतुर्थी का त्योहार आज देश भर में मनाया जा रहा है. आज के दिन गणेश स्थापना की परंपरा है. भक्त भगवान गणेश के लिए व्रत रखते हैं. उन्हें मोदक का भोग लगाते हैं. इस खास दिन पर आप अपनों के साथ शुभकामना संदेश भी शेयर कर सकते हैं

गणेश चतुर्थी का त्योहार आज देश भर में मनाया जा रहा है. आज के दिन गणेश स्थापना की परंपरा है. भक्त भगवान गणेश के लिए व्रत रखते हैं. उन्हें मोदक का भोग लगाते हैं. इस खास दिन पर आप अपनों के साथ शुभकामना संदेश भी शेयर कर सकते है.

सुख करता जय मोरया,

दुख हरता जय मोरया।

कृपा सिन्धु जय मोरया,

बुद्धि विधाता मोरया।

गणपति बप्पा मोरया,

मंगल मूर्ती मोरया।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।

सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति

महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

धरती पर बारिश की बूंदें बरसें

आप पर अपनों का प्यार बरसे

‘गणेशजी’ से बस यही दुआ है

आप खुशियों के लिए नहीं

खशियां आप के लिए तरसें

Happy Ganesh Chaturdashi

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलो को सुरूर मिलता है

जो भी जाता हैं गणेश के द्वार

कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है

Happy Ganesh Chaturdashi

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी

Happy Ganesh Chaturdashi

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा

ये गणेश जी का दरबार है

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को

अपने हर भक्त से प्यार है

Happy Ganesh Chaturdashi

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे

तुम शिव बाबा की आंखों के तारे

मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत

किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturdashi

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें