गणेश चतुर्थी का त्योहार आज देश भर में मनाया जा रहा है. आज के दिन गणेश स्थापना की परंपरा है. भक्त भगवान गणेश के लिए व्रत रखते हैं. उन्हें मोदक का भोग लगाते हैं. इस खास दिन पर आप अपनों के साथ शुभकामना संदेश भी शेयर कर सकते है.
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
धरती पर बारिश की बूंदें बरसें
आप पर अपनों का प्यार बरसे
‘गणेशजी’ से बस यही दुआ है
आप खुशियों के लिए नहीं
खशियां आप के लिए तरसें
Happy Ganesh Chaturdashi
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
Happy Ganesh Chaturdashi
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
Happy Ganesh Chaturdashi
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
Happy Ganesh Chaturdashi
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturdashi
Posted By: Shaurya Punj