मुख्य बातें
dhanteras, dhanteras 2020, happy dhanteras 2020, dhanteras images, happy dhanteras images: दीपावली के ठीक दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. धनतेरस के अवसर पर लोग बरतन और गहनों की खरीदारी करते हैं. इस दिन सभी लोग दिवाली (Diwali 2020) के लिए पूजन सामग्री, गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्तियाँ, सोना, चांदी या बर्तन आदि खरीद कर घर में लाते हैं. माना जाता है कि इस दिन जो भी चीज खरीद कर लायी जाती है, साल भर घर में उन चीजों की कमी नहीं रहती है. इस साल धनतेरस (Dhanteras 2020) का त्यौहार 13 नवंबर को मनाया जायेगा. इसी के साथ ही लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को धनतेरस की शुभकामनएं भी देंगे. सोशल मीडिया के इस दौर में आप भी यहां से एक दूसरे को Happy Dhanteras Wishes, Messages, Images, Quotes भेज सकते हैं.
