23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Daughters Day 2023: आज है डॉटर्स डे, जानिए इसका महत्व और बनाए रखें बेटियों की मुस्कान

Happy Daughters Day 2023 : सितंबर माह के अंतिम रविवार को हर साल Daughters Day मनाया जाता है . यह सच है कि बेटियां के बिना हर घर सूना होता है. बेटियां जब बोलती हैं तो घर- आंगन में ऐसा लगता है जैसे चिड़िया चहकती है. आज बेटियां दहलीज के उस पार आसमान छू रही हैं.

Happy Daughters Day 2023 : देश और दुनिया में आज बेटियाँ सफलता के नित नए परचम लहरा रही है. कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां बेटियां बेबाकी से, बहादुरी से खड़ी ना हो. वक्त बदल रहा है लोगों की सोच भी बदल रही है. भारत में हर साल सितंबर के चौथे रविवार को राष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जाता है और यह दिन लोगों ‘बेटी’ के रूप में मिले इस सौगात के महत्व की याद दिलाता है . इस वर्ष, राष्ट्रीय बेटी दिवस आज 24 सितंबर को मनाया जा रहा है. यह दिन लड़कियों से जुड़े कई मुद्दों जैसे भ्रूण हत्या, दहेज और भ्रूण हत्या, शिक्षा की आवश्यकता, बाल विवाह आदि पर ध्यान केंद्रित करने के के साथ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है जबकि विश्व बेटी दिवस 28 सितंबर को मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार 11 अक्टूबर 2012 को एक दिन बेटियों को समर्पित किया. संयुक्त राष्ट्र की इस पहल का स्वागत दुनिया भर के देशों ने किया. इसके बाद से ही हर देश में बेटियों के लिए एक दिन समर्पित किया गया है. भारत में इसे हर साल सितंबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता है.

Undefined
Happy daughters day 2023: आज है डॉटर्स डे, जानिए इसका महत्व और बनाए रखें बेटियों की मुस्कान 3

समाज में लड़के और लड़कियों के बीच की गहरी खाई को पाटने की पहल संयुक्त राष्ट्र ने की. लड़कियों के महत्व को समझते हुए उन्हें सम्मान देने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार 11 अक्टूबर 2012 को एक दिन बेटियों को समर्पित किया. संयुक्त राष्ट्र की इस पहल का स्वागत दुनिया भर के देशों ने किया. इसके बाद से ही हर देश में बेटियों के लिए एक दिन समर्पित किया गया है. भारत में इसे हर साल सितंबर के आखिरी रविवार को मनाया जाता है. इस वर्ष भारत में बिटिया दिवस आज 24 सितंबर को मनाया जा रहा है. बिटिया दिवस बेटियों/बालिकाओं को समर्पित है. दुनिया में बिटिया दिवस अलग अलग दिन मनाया जाता है.

एक वक्त था जब भारत में बेटियों की भूमिका सिर्फ रसोई घर तक सीमित रह जाती थी. विडंबना है कि देश में आज भी कई स्थानों पर आंशिक रूप से यह कुप्रथा जारी है, लेकिन एक बड़े तबके की सोच बदल चुकी है, इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी बेटी दिवस का काफी महत्व है.

बेटियों की मुस्कान बचाएं 
Undefined
Happy daughters day 2023: आज है डॉटर्स डे, जानिए इसका महत्व और बनाए रखें बेटियों की मुस्कान 4

बेटी दिवस हमारी बेटियों का सम्मान करने और उन्हें दिखाने के लिए एक विशेष दिन है कि हम उन्हें कितना प्यार करते हैं. जिनकी बेटियाँ होतीं हैं उन्हें खुद को भाग्यशाली समझना चाहिए. बेटी दिवस के दिन अपनी बेटी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना न भूलें और उसे बताएं कि आपको उसे पाकर कितना गर्व है. जिस तरह हम मदर्स डे और फादर्स डे पर अपनी मां और पिता का सम्मान करते हैं, उसी तरह बेटी दिवस के मौके पर दुनिया की सभी बेटियों की प्रशंसा करें.

बेटी दिवस पर अपनी बच्चियों से साझा करें प्यार भरे शुभकामना संदेश.

इस जहां में सबसे प्यारा भी तू है,

मेरा दिल भी तू है उसकी धड़कन भी तू है,

सच कहूं तो, मेरी जीने की वजह भी तू है

Happy Daughter’s Day 2023

परिवार को नसीब से मिलती हैं बेटियां।

फूलों सी मुस्कुराहट, खिलती है बेटियां।

जिस कोख में संवरती, पलती है बेटियां।

उन्हीं को देकर टेक भी चलती है बेटियां।

Happy Daughter’s Day 2023

मेरा चांद भी तू मेरा आसमां भी तू है,

इस जहां में सबसे प्यारा भी तू है,

मेरा दिल भी तू है उसकी धड़कन भी तू है,

सच कहूँ तो, मेरी जीने की वजह भी तू है

Happy Daughter’s Day 2023

यूं तो हर दिन खास है,

जो मेरा परिवार मेरे साथ है,

पर आज मुझे कुछ कहना है, मेरी बेटी

मुझे गर्व है आप पर और बेशुमार प्यार है

Happy Daughter’s Day 2023

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,

उनके साथ अनोखा होता है एहसास,

हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,

क्योंकि बेटी है जीवन का साज

Happy Daughter’s Day 2023

जैसे खिले फूल बगिया में,

वैसे तुम आ खिली मेरे अंगना में,

महके जैसे खुशबू फूलों की,

वैसे जीवन मेरा महकाती खुशबू तू “ऐ बेटी”

Happy Daughter’s Day 2023

  • बेटी नहीं बेटे से कम, एक समान होता जन्म नौ महीने समान रहते, भूल जाओ सारे भ्रम

  • कोमल है, कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझसे हारी है

  • जीने का भी उसको अधिकार बस चाहिए उसको, आपका प्यार

  • आपकी लालसा है बेकार, बिन बेटी के न चले संसार

  • बेटी को अधिकार दो, बेटा जैसा प्यार दो, बेटी बचाओ.

Also Read: Happy Daughters Day 2023 : हर घर की मुस्कान हैं बेटियाँ, कुछ ऐसे मनाएं खास दिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें