33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hanuman Names For Baby Boy: हनुमान जयंती पर अपने लाडले का संकटमोचन के नामों से करें नामकरण

Hanuman Names For Baby Boy : बजरंगबली की तरह ही आपके बच्चे बनेंगे बुद्धिमान और शक्तिशाली. संकटमोचन के नाम पर अपने बच्चों का रखें यूनिक नाम.

Hanuman Names For Baby Boy: हनुमान जयंती पवनपुत्र हनुमान के जन्मोत्सव का एक पवित्र और शुभ अवसर है. आप इस पावन दिन पर अपने लाडले का नामकरण करने की सोच रहे हैं तो संकटमोचन के नामों से बेहतर और क्या हो सकता है. यह नाम स्वयं ही बाधाओं को दूर करने और सुरक्षा प्रदान करने की शक्ति रखता है. तो चलिए फिर इस हनुमान जयंती पर अपने प्यारे बच्चे को संकटमोचन के दिव्य नामों से करें नामकरण.

हनुमान जी के सुंदर नाम

  • मारुति – पवन देव (मारुत) के पुत्र
  • अंजनेय – यह नाम हनुमान जी के जन्म और उनकी माता के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है.
  • बजरंग – वज्र के समान बलशाली शरीर वाला
  • हनुमंत – हनुमान जी का एक और नाम, साहस और शक्ति का प्रतीक
  • केशरीनंदन – केसरी के पुत्र
  • रामदूत – भगवान श्रीराम के दूत
  • वीर बजरंगी – बहादुर और पराक्रमी
  • महावीर – यह नाम उनकी अद्वितीय शक्ति और बहादुरी को व्यक्त करता है.
  • संजीवनि लायक – संजीवनी बूटी लाने वाले
  • दयानिधि – दया का सागर
  • चिरंजीवी – अमर रहने वाले
  • शंकर सुवन – भगवान शंकर के स्वरूप
  • संकटमोचन – संकटों को हरने वाले
  • अनलदेस – अग्नि के समान तेजस्वी
  • कपिश – वानर जाति के प्रमुख
  • केशरी – यह नाम उनके पिता के साथ उनके संबंध को दर्शाता है.

Also Read : Baby Names: मार्च में जन्मे लड़कों के लिए लकी हैं ‘म’ से शुरू होने वाले ये प्यारे नाम

Also Read : Baby Boy Names Inspired By Lord Shiva : महाशिवरात्रि पर बच्चे का भगवान शिव के अद्भुत नामों से करें नामकरण

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel