28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर पर नहीं बचेंगे एक भी बाल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां

Hair Care Mistakes: आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से आपके बाल डैमेज होते हैं. तो चलिए इन गलतियों के बारे में जानते हैं विस्तार से.

Hair Care Tips: बात चाहे लड़कों की हो या फिर लड़कियों की, सभी को खूबसूरत और घने बालों की चाहत होती है. हर कोई चाहता है कि उसके बाल देखने में ही नहीं बल्कि, अंदर से भी मजबूत हों. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अगर आप अपने इस खूबसूरत बालों के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बालों की कितनी देखभाल करनी पड़ती है. आज की इस आर्टिकल में हम आपको आपकी कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बालों को अंदर से कमजोर कर देती हैं और इस वजह से आपके बाल टूटने लगते हैं और काफी हद तक डैमेज भी हो जाते हैं. तो चलिए इन गलतियों के बारे में जानते हैं जिन्हें आपको अपने बालों के साथ करने से बचना चाहिए.

हीटिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल

अगर आप हीटिंग टूल्स जैसे कि स्ट्रेटनर्स, कर्लिंग आयरन्स और हॉट एयर ब्रश का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके बालों को डैमेज कर सकते हैं. अगर आप इनका सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक नेचुरल और फ्रिज फ्री बाल पाने में मदद मिलती है. आप अगर इन चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके बाल डैमेज होकर रूखे हो सकते हैं. कई बार यह आपके हेयरफॉल का भी कारण बनते हैं.

Also Read: Hair Care Tips: दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाएंगे घर पर आसानी से बनने वाले ये हेयर मास्क

Also Read: Hair Care Tips: जानें स्वस्थ बाल पाने के लिए सोयाबीन तेल के आश्चर्यजनक फायदे

बालों को रोज धोना

धूल और पसीना आपके स्कैल्प को ऑइली बना सकते हैं. लेकिन, फिर भी अगर आप अपने बालों को रोजाना धोते है तो यह आपके बालों और स्कैल्प से नेचुरल ऑइल्स को हटा देता है. ऐसा होने की वजह से आपके बाल रूखे हो जाते हैं जिससे आगे चलकर डैंड्रफ की समस्या हो सकती है. कोशिश करें कि आप अपने बालों को बार-बार न धोएं.

हेयर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल

कई ऐसे लोग होते हैं जो परफेक्ट बाल पाने के लिए बेधड़क हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने लगते हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके बालों के जड़ कमजोर हो जाते हैं. अगर आप अपने बालों को सुखाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको नरम तौलिये का इस्तेमाल करना चाहिए.

Also Read: Hair Care Tips: हीट से बालों को हुए नुकसान को कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

रेगुलर बेसिस पर हेयरकट न लेना

अगर आप अपने बालों को रेगुलर बेसिस पर ट्रिम नहीं करते हैं तो ऐसे में आपके बालों में स्प्लिट एंड्स की समस्या हो जाती है. कोशिश करें कि हर दो से तीन महीने में हेयरकट जरूर लें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके बाल खूबसूरत रहने के साथ ही हेल्दी भी रहते हैं.

गीले बालों पर कंघी करना

जब आपके बाल गीले होते हैं तो ऐसे में आपको उन्हें कंघी करने से बचना चाहिए. गीले बाल ज्यादा आसानी से टूटते और झड़ते हैं. आप अगर अपने उलझे हुए बालों को सुलझाना चाहते हैं तो चौड़े दांतों वाले कंघी का इस्तेमाल आपको करना चाहिए. जब आपके बाल अच्छी तरह से सूख जाए तो उसके बाद आप अच्छी तरह से कंघी कर सकते है.

Also Read: Hair Care Tips: ऑइली स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें