17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good Morning Status Hindi: उम्मीद से भरी एक नई सुबह में आपका स्वागत है… यहां से भेजे अपनों को संदेश

Good Morning Status Hindi: हम आपको लिए लाए हैं गुड मॉर्निंग प्यारा मैसेज लेकर आए हैं. जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को विश कर सकते हैं. आप अपने ब्वॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पति या पत्नी को भी यहां से रोमांटिक मैसेजेज भेज सकते हैं

Good Morning: हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते थक जाएगी.
“सुप्रभात

Good Morning Status

हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.

Undefined
Good morning status hindi: उम्मीद से भरी एक नई सुबह में आपका स्वागत है... यहां से भेजे अपनों को संदेश 3
Good Morning Status

उम्मीद से भरी एक
नई सुबह में
आपका स्वागत है.

Good Morning Status

ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी
दौड़े जा रही है.

Undefined
Good morning status hindi: उम्मीद से भरी एक नई सुबह में आपका स्वागत है... यहां से भेजे अपनों को संदेश 4
Good Morning Status

एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.

Good Morning Status

सुनो.
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.

Good Morning Status

चलने की कोशिश तो करो

यहां दिशाएं बहुत हैं

रास्ते पर बिखरे कांटों से मत डरो

आपके साथ दुआएं बहुत हैं।

आप हमेशा मुस्कुराते रहो

Good Morning

Good Morning

प्रेम से बढ़कर त्याग है,

दौलत से बढ़कर मानवता है…!

परंतु

सुंदर रिश्तों से बढ़कर इस दुनिया

में कुछ भी नहीं है..!💐

शुभ प्रभात

Good Morning

हाल पूछ लेने से कौन सा हाल

ठीक हो जाता है….

बस तसल्ली हो जाती है कि इस भीड़

भरी दुनिया में

कोई अपना भी है…

Good Morning

Good Morning

जिस परिस्थिति को

मन स्वीकार कर ले

वही सुख है🌻

शुभ प्रभात

Good Morning

सिर्फ दुनिया के सामने जीतने

वाला ही विजेता नही होता…

किन रिश्तों के सामने कब और

कहां हारना है, यह जानने वाला

भी विजेता होता है..!!☀️

शुभ प्रभात

Good Morning

तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश

ना करने के लिए भगवान को दोष मत दो.

वो हर एक सुबह तुम्हे

एक नए दिन का उपहार देता है.

Good Morning

सूरज तु उनको मेरा पैगाम देना,

खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,

जब वो पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,

तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना.

सुप्रभात!

Good Morning

आसमान में इतने तारे हो की,

आसमान न दिखाई दे..

आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की,

गम न दिखाई दे.

Good Morning

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,

हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,

ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो,

निगाहों पर सुबह-सुबह,

अपनों की याद आ ही जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें