9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good Luck Tips: लव लाइफ में आ रही परेशानी तो करें लाल गुलाब ये आसान उपाय

Good Luck Tips For Love Life: घर में लाल गुलाब का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके अलावा अगर आपकी लव लाइफ में कोई परेशानी आ रही है तो गुलाब के कुछ आसान उपाय से समस्या को दूर किया जा सकता है. जानें उपाय...

Good Luck Tips For Love Life: वास्तु शास्त्र में गुलाब के पौधे को काफी महत्व दिया गया है. दरअसल, वास्तु में गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है. इसलिए ज्योतिष शास्त्र में इसका संबंध मां लक्ष्मी से बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गुलाब का पौधा लगाने से घर की सुंदरता बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके अलावा अगर आपकी लव लाइफ में कोई परेशानी आ रही है तो गुलाब के कुछ आसान उपाय करके आप उनसे छुटकारा पा सकते हैं.

घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं लाल गुलाब का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार जब आप अपने घर में गुलाब का पौधा लगाते हैं तो उसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. लाल रंग के फूल लगाने के लिए यह दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है. इस दिशा में गुलाब के पौधे लगाने से घर के मालिक की सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.

हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को लाल गुलाब का फूल चढ़ाएं

ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्यता के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के पारिवारिक जीवन में परेशानी आ रही है तो उसे हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को लाल गुलाब का फूल चढ़ाना चाहिए. इससे आपकी आर्थिक समस्याएं भी खत्म होंगी.

बेडरूम में रखें गुलाब की पंखुड‍़ियां

जिन लोगों के प्रेम जीवन में समस्या आ रही है, वे अपने बेडरूम में पानी से भरे कांच के जार में गुलाब की पंखुड़ियां रखें. साथ ही आपको इन गुलाब की पत्तियों और पानी को रोजाना बदलना होगा. ऐसा करने से आपकी लव लाइफ फिर से रोमांटिक हो जाएगी.

Also Read: Good Luck Tips In Hindi: सोते समय महिलाएं जरूर करें ये काम, देवी लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद, दुखों का होगा नाश
आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए करें ये काम

अगर किसी व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संकट चल रहा है तो गुलाब का फूल काफी कारगर साबित हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार संध्या आरती के समय मां लक्ष्मी के चरणों में गुलाब का फूल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से आपको आर्थिक समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलेगी. इसके अलावा शुक्रवार के दिन पान में गुलाब की पांच पंखुड़ियां मां दुर्गा को अर्पित करें. ऐसा करने से आपको पैसों की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel