36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Garuda Purana Quotes : गरुड़ पुराण पढ़ने से होता है झूठ का पर्दा फास, आप भी पढ़िये

Garuda Purana Quotes : गरुड़ पुराण के उद्धरण हमें सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं, आप भी पढ़िये रोजाना.

Garuda Purana Quotes : गरुड़ पुराण एक प्रमुख धार्मिक ग्रंथ है, जो वेदों और पुराणों में विशेष स्थान रखता है. इसमें जीवन, मृत्यु, आत्मा, कर्म और धर्म से जुड़े गहरे सिद्धांत और शिक्षाएं दी गई हैं. यह ग्रंथ न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि जीवन के हर पहलू पर मार्गदर्शन प्रदान करता है. गरुड़ पुराण के उद्धरण हमें सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं:-

  1. “सत्यं परम् धर्मः”

सत्य सबसे बड़ा धर्म है.

  1. “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन”

तुम्हारा अधिकार केवल कर्म करने में है, फल में नहीं.

  1. “यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत”

जब-जब धर्म की हानि होती है, तब-तब मैं धरती पर अवतार लेता हूं.

  1. “विद्यां दातुमिह प्रार्थ्यं न तु धनं प्रदातुम्”

ज्ञान देना सबसे बड़ा दान है, न कि मात्र धन देना.

  1. “अहिंसा परमो धर्मः”

अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है.

  1. “सुखे कान्तिं यथाशक्ति, दुःखे कान्तिं न यथाशक्ति”

सुख में जितनी चाहो उतनी खुशी मनाओ, दुःख में उतना ही सहन करो.

  1. “जन्म मरण सदा दुःखं परित्यागो हि सौम्यतमः”

जन्म और मरण से जुड़े दुखों को त्यागना ही सबसे बड़ा सुख है.

  1. “यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धर”

जहां योगेश्वर कृष्ण और अर्जुन होते हैं, वहां विजय होती है.

  1. “दया न हि स्थितिः प्रज्ञा, न हि कांति न हि शुद्धता”

दया, बुद्धि, सुंदरता और पवित्रता ही सच्चे गुण हैं.

  1. “कर्म हेयः सदा धर्मः, धर्मे स्थिता न तिष्ठति”

कर्म ही धर्म है, और धर्म पर ही स्थिर रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें : Garuda Purana Quotes : जीवन जीने की सही कीमत सीखा देंगे गरुड़ पुराण के ये कोट्स

यह भी पढ़ें : Garuda Purana Quotes : गरुड़ पुराण में बताया है कि ऐसे काम करने से जीवन के वर्ष हो जाते है कम

यह भी पढ़ें :Garuda Purana : गरुड़ पुराण पीरियड्स के बारे में कहता है ये बातें, ध्यान से पढ़ें

गरुड़ पुराण में छुपे ये उद्धरण जीवन के हर पहलू पर गहरी शिक्षाएं देते हैं. इन्हें पढ़कर हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel