Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार बस आने ही वाला है और इस दौरान बप्पा का स्वागत तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवानों से किया जाता है. भगवान गणेश को भोग लगाना उनकी पूजा का एक अहम हिस्सा है और कहा जाता है कि वे इससे बहुत प्रसन्न होते हैं.अगर आप भी इस साल गणेश जी को घर पर बने शुद्ध और ताजे भोग लगाना चाहते हैं तो यह न्यूज आपके लिए है. आइए जानते हैं ऐसे 5 पारंपरिक और स्वादिष्ट भोगों के बारे में जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं.
- मोदक – बप्पा का सबसे प्रिय भोग : गणपति बप्पा की सबसे पसंदीदा मिठाई मोदक है. चावल के आटे से बनी इसकी बाहरी परत और नारियल-गुड़ की मीठी स्टफिंग इसे खास बनाती है. मान्यता है कि गणेश जी को मोदक चढ़ाने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
- नारियल के लड्डू :सरल और स्वादिष्ट प्रसाद के रूप में नारियल के लड्डू भी बप्पा को बेहद प्रिय हैं. इसे नारियल, गुड़ और ड्राईफ्रूट्स से घर पर आसानी से बनाया जा सकता है.
- पूरन पोली : महाराष्ट्र में गणेशोत्सव पर पूरन पोली खासतौर पर बनाई जाती है. इसे चने की दाल, गुड़ और आटे से तैयार किया जाता है. इसका स्वाद भक्तों और बप्पा दोनों को बहुत भाता है.
- मोतीचूर के लड्डू :गणेश चतुर्थी पर मोतीचूर के लड्डू का महत्व भी खास है. बेसन, घी और चीनी से बने ये लड्डू शुभता और मिठास का प्रतीक माने जाते हैं.
- फल, पंचामृत और सुखामेवा : पारंपरिक रूप से भक्त बप्पा को मौसमी फल, पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी और तुलसी) और सुखामेवा का भोग भी अर्पित करते हैं. इसे पवित्र और स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है.
इनपुट : साक्षी बादल
Also Read : Ganesh Chaturthi 2025: इस साल कब है गणेश चतुर्थी , जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व
Also Read : Ganesh Chaturthi Special Paan Laddoo: गणपति के भक्त हैं तो जरूर बनाएं ये टेस्टी और यूनिक पान लड्डू
Also Read : Ganpati Decoration 2025:बप्पा के स्वागत के लिए ट्राई करें ये 5 शानदार आइडियाज

