11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Funny Friendship Day Wishes: तेरे जैसे दोस्त हों तो जिंदगी झक्कास…फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजिए ये ये मजेदार 11 फनी विशेज

Funny Friendship Day Wishes: इस फ्रेंडशिप डे पर हम लेकर आए हैं आपके लिए 12 सबसे फनी और मजेदार दोस्ती विशेज, जो आपके यारों के चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएंगे. इन्हें पढ़िए, शेयर कीजिए और अपने दोस्तों को टैग करना न भूलिए. दोस्ती का ये जश्न खूब धूमधाम से मनाइए.

Funny Friendship Day Wishes: दोस्ती का मतलब है साथ में हंसी, मस्ती और कभी-कभी ताने भी. जब आपके पास ऐसा दोस्त हो जो हर पल आपके साथ हो, चाहे खुशियों में हो या मजाक उड़ाने में, तो जिंदगी सच में झक्कास बन जाती है. इस फ्रेंडशिप डे पर हम लेकर आए हैं आपके लिए 11 सबसे फनी और मजेदार दोस्ती विशेज, जो आपके यारों के चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएंगे. इन्हें पढ़िए, शेयर कीजिए और अपने दोस्तों को टैग करना न भूलिए. दोस्ती का ये जश्न खूब धूमधाम से मनाइए.

Funny Friendship Day Wishes

Funny Friendship Day Wishes 3
Funny friendship day wishes: तेरे जैसे दोस्त हों तो जिंदगी झक्कास…फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजिए ये ये मजेदार 11 फनी विशेज 6

दोस्ती में तुम हो वो जुगाड़,
जो गलत हो तो भी करता बराबर वार.
तेरी बातें सुनकर मैं हंसता हूं छुप-छुपाकर,
तू मेरा दोस्त, या टाइम पास का फार्म.

भगवान करें हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो
करतुते मेरी हो और
बेइज्जती तेरी हो.

यारी ऐसी हो कि हर तूफान में भी साथ निभाएं,
और तेरी गलतियों पर खूब ताना मार के हंसाएं.

एक पुरानी हवेली में ,
एक बंद कमरे में, एक पुरानी दिवार पर
लगी हुई एक तस्वीर के पीछे,
एक मकरी के जाले में, फंसी हुई छिपकली की,
पूंछ पर बैठे हुए, मच्छर की कसम
आपकी बहुत याद आती है.

Happy Friendship Day 2025

Funny Friendship Day Wishes 5
Funny friendship day wishes: तेरे जैसे दोस्त हों तो जिंदगी झक्कास…फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजिए ये ये मजेदार 11 फनी विशेज 7

मेरी हर तकलीफ में तू था,
मेरे हर दुख में भी तू ही था,
मेरी हर असफलता में भी तू ही था,
कहीं ऐसा तो नहीं कि तू ही इन सब का कारण था ?
पर जो भी हूं, तू ही तो सबसे खास है,
वरना कौन सहता इतना तेरा बवाल यार.

तेरे जैसा दोस्त हो,
तो फिर दुश्मनों की जरूरत ही क्या है…
जिस तरह से तूने मुझे दोस्ती जैसा प्यार दिया है,
और दुश्मन जैसी फटकार दी है…
अब तो समझ आ गया है यार,
तू ही मेरा सच्चा संग-साथी है,
जो हर गलती पर गालियां देता है
मगर साथ कभी छोड़ता नहीं

तू दोस्त कम, मुफ्त का मेंटर ज्यादा है,
हर गलती पर भाषण देता है, जैसे कोई प्रोफेसर बाबा है.
मगर तुझसे लड़ कर भी दिल मानता नहीं,
क्योंकि तेरे बिना ये रिश्ता अधूरा सा लगता है कहीं.

Friendship Day Wishes in Hindi

Funny Friendship Day Wishes 1 1
Funny friendship day wishes: तेरे जैसे दोस्त हों तो जिंदगी झक्कास…फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजिए ये ये मजेदार 11 फनी विशेज 8

तेरी हर बात में ताना छुपा होता है,
और हर सलाह में चुटकी भी मारा करता है.
फिर भी सबसे पहले तू ही याद आता है,
क्योंकि तुझ जैसा दोस्त लॉटरी से भी नहीं आता है.

जब सबने छोड़ा, तू पीछे से हंस रहा था,
जब मैं रोया, तू वीडियो बना रहा था.
पर जब मुझे सच में जरूरत थी,
तू चुपचाप आकर मेरे साथ बैठा था…
तू दोस्त नहीं, बवाल है, पर मेरा कमाल है.

ना तू अमीर है, ना कोई सेलिब्रिटी,
फिर भी तुझे फॉलो करने की लत लगी है मेरी.
तेरे जैसे नमूने रोज-रोज नहीं मिलते,
गलती से मिल गया, अब निभाना तो पड़ेगा ही.

तेरे साथ हर बात का मतलब बदल जाता है,
“सीरियस” भी “कॉमेडी सीन” बन जाता है.
तेरे जैसे दोस्त के लिए क्या लिखूं शायरी में,
क्योंकि तू खुद ही एक चलती-फिरती जोक की डायरी है.

Funny-Friendship-Day-Wishes
Funny-friendship-day-wishes

ये भी पढ़ें: August Born Personality Traits: अगस्त में जन्मे लोग होते हैं खास, जानिए इनकी छुपी खूबियां और रहस्य

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel