First Anniversary Decoration Ideas: घर पर शादी की पहली सालगिरह को कर रहें हैं सेलिब्रेट, तो इन शानदार डेकोरेशन आइडियाज से दिन को बनाएं यादगार

anniversary decoration ideas ( AI Image)
First Anniversary Decoration Ideas: शादी की पहली सालगिरह पर आप भी घर में छोटी सी पार्टी रखने की सोच रहे हैं तो खूबसूरत डेकोरेशन से इस दिन को खास बनाएं. आप इन डेकोरेशन आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं.
First Anniversary Decoration Ideas: किसी भी शादीशुदा जोड़े के लिए पहली सालगिरह बेहद खास होती है. कई कपल इस खास दिन के मौके पर घर में छोटी सी पार्टी भी रखते हैं और फैमिली या दोस्तों को बुलाते हैं. सभी के साथ शादी की पहली सालगिरह को सेलिब्रेट करना इस दिन को यादगार बना देता है. आप भी घर पर शादी की पहली सालगिरह की पार्टी रख रहे हैं तो लिविंग रूम को आप सुंदर से सजा सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ शानदार डेकोरेशन आइडियाज जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं.
थीम के हिसाब से कैसे डेकोरेट करें?

रूम को सजाने के लिए आप एक थीम को चुन सकते हैं. आप थीम के हिसाब से रूम को सजाएं. आप गुलाबी और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर रूम को सजा सकते हैं. आप गुलाबी और सफेद रंग के कपड़े और फूलों से रूम को सजा सकते हैं.
लाइट्स से कैसे डेकोरेट करें?

शादी की पहली सालगिरह के मौके पर लिविंग रूम को सजाने के लिए आप फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप पूरे कमरे में लाइट्स को लगाएं. ये डेकोरेशन बेहद ही खूबसूरत लगता है. आप कमरे की दीवारों और खिड़कियों पर लाइट्स को लगाएं.
फूलों से कैसे डेकोरेट करें?

आप रूम को फूलों से भी सजा सकते हैं. आप अलग-अलग साइज और रंग के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप रूम में छोटे टेबल के ऊपर फूलों को सजाएं. आप फूलों की माला से दीवारों को सजा सकते हैं.
बैलून से कैसे डेकोरेट करें?

कमरे को सजाने के लिए आप बैलून यानी गुब्बारों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप लाल, गुलाबी या सफेद बैलून से रूम को सजा सकते हैं. आप हार्ट शेप के बैलून का इस्तेमाल करें. ये बैलून इस मौके के लिए परफेक्ट हैं.
यह भी पढ़ें- Kids Room Decoration Ideas: बच्चे के कमरे को बनाएं सबसे खास, रूम को डेकोरेट के लिए ट्राई करें ये आइडियाज
यह भी पढ़ें- Decor Ideas: सजाएं अपने लिविंग रूम को कुछ खास अंदाज में, मेहमान देखकर रह जाएंगे हैरान
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




