14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Switzerland: स्विट्जरलैंड के लोगों में होती है ऐसी खास आदतें, जिसे जानकर आप रह जायेंगे दंग

यदि यात्री को शहरों के बीच यात्रा में देरी के कारण रात भर ठहरने के लिए मजबूर होना पड़ता है, तो परिवहन कंपनी को उसका पूरा खर्च उठाना पड़ेगा. कंपनियां तभी भुगतान से बच सकती हैं, जब बस या ट्रेन किसी प्राकृतिक आपदा के कारण देर हुई हों.

विदेशी यात्रियों को हमेशा से स्विट्जरलैंड (Switzerland) ने अपनी ओर आकर्षित किया है. लोगों को वहां कि खूबसूरत वादियां बेहद पसंद हैं. साथ ही वहां के खान-पान और अल्पाइन की चोटियां लोगों को बेहद भाती हैं. लेकिन स्विट्जरलैंड की यह बाहरी खूबसूरती है, जिसे लोगों आसानी से देख पाते हैं और गाइड भी यात्रियों को इनके बारे में दिलचस्पी के साथ बताते हैं, लेकिन वहां की कई ऐसी बातें हैं, जिसके बारे में गाइड शायद ही आपको बताये. तो आइये हम आपको स्विट्जरलैंड के बार में कुछ ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिसे जानकर आप दंग रह जायेंगे.

स्विट्जरलैंड के लोगों को पसंद है चीजों को रीसायकल करना

स्विस के लोगों की एक खास बात है कि उन्हें वैसे प्रत्येक चीज को रीसायकल करने की कोशिश करते हैं, जो आसानी से रीसायकल हो सके. जैसे समाचार पत्र, डिब्बे, कांच. यहां तक कि टॉयलेट पेपर का भी इस्तेमाल किया जाता है. भारतीय या अन्य देश के लोग अकसर भोजन में इस्तेमाल होने के बाद तेल को फेंक देते हैं, लेकिन स्विट्जरलैंड के निवासी इसे एक कंटेनर में पैक करते हैं और रिसेप्शन सेंटर लाते हैं.

Also Read: जूनियर इंडिया कैंप: कोई दिहाड़ी मजदूर, तो कोई ड्राइवर की बेटी, स्विट्जरलैंड जायेंगी झारखंड की चार तीरंदाज

यात्रा में देरी होने पर यात्रियों को मिलता है मुआवजा

अगर परिवहन की गाड़ियां समय पर यात्रियों को गन्तव्य तक नहीं पहुंचाती हैं, एक घंटे या उससे अधिक देर होने पर यात्रियों को मुआवते का राइट होता है. यात्री समय पर गन्तव्य पर नहीं पहुंचाने के लिए 50 प्रतिशत तक परिवहन वाली गाड़ी से मुआवजा ले सकता है. यदि यात्री को शहरों के बीच यात्रा में देरी के कारण रात भर ठहरने के लिए मजबूर होना पड़ता है, तो परिवहन कंपनी को उसका पूरा खर्च उठाना पड़ेगा. कंपनियां तभी भुगतान से बच सकती हैं, जब बस या ट्रेन किसी प्राकृतिक आपदा के कारण देर हुई हों.

स्विट्जरलैंड के लोगों को बैंक कार्ड पसंद नहीं

स्विट्जरलैंड को बैंकिंग सेवा के लिए जाना जाता है. लेकिन इसके बावजूद वहां के लोग लेन-देन के लिए बैंक कार्ड का उपयोग करना पसंद नहीं करते. वे नकद लेन-देन अधिक पसंद करते हैं. यहां तक कि अगर वे कुछ बड़ा (कार की तरह) खरीदने जा रहे हैं, तो स्थानीय लोग पहले अपने खाते से पैसे निकालेंगे, फिर खरीददारी करेंगे.

एक परिवार – 3 खाते

स्विट्जरलैंड के लोगों की एक सबसे अच्छी आदत है कि एक परिवार में तीन बैंक खाते होते हैं. युवा जोड़े शादी के बाद 3 बैंक खाते खोलते हैं. जिसमें अनिवार्य खर्चों के लिए एक ज्वाइंट अकाउंट होता हैं. दो अन्य खाता, जिसमें व्यक्तिगत जरूरतों के लिए. जैसे शौक या आत्म-विकास गतिविधियों के लिए.

घर पर वाई-फाई यूज नहीं करते स्विट्जरलैंड के लोग

स्विट्जरलैंड के लोगों में सबसे बड़ी खास बात है कि वे इंटरनेट का दुरुपयोग नहीं करते. घर पर वाई-फाई के बदले मोबाइल से ही हॉटस्पॉट ऑनकर काम निकालते हैं. इससे बेवजह इंटरनेट की खपत को रोका जा सकता है.

स्विस के लोग नौकरी पाने के लिए बायोडेटा में पेश करते खुद को बढ़ा-चढ़ाकर

स्विट्जरलैंड के लोगों में एक और खास बात है कि वे नौकरी पाने के लिए अपने बायोडेटा में खुद को सर्वश्रेष्ठ दिखाने की कोशिश करते हैं. एक अध्ययन में पाया गया है कि लगभग 60% रिज्यूमे सही नहीं होते हैं. स्थानीय लोग कभी-कभी संभावित नियोक्ता के लिए अपनी साख को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें