13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk के पिता का चौंकानेवाला खुलासा- बने अपनी ही सौतेली बेटी के बच्चों के बाप

एरल मस्क (Errol Musk) ने बताया है कि उनका अपनी 35 वर्षीय सौतेली बेटी जेना बेजुइडेनहाउट (Jana Bezuidenhout) से संबंध है और उससे उनके दो बच्चे भी हैं.

Elon Musk News: टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक एलन मस्क के पिता एरल मस्क (Errol Musk) ने चौंकानेवाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि उनका अपनी 35 वर्षीय सौतेली बेटी जेना बेजुइडेनहाउट (Jana Bezuidenhout) से संबंध है और उससे उनके दो बच्चे भी हैं. एलन मस्क की सौतेली बहन ने इनमें से दूसरे बच्चे काे तीन साल पहले जन्म दिया था. एरल मस्क ने अपनी सौतेली बेटी से जन्मे अपने दोनों बच्चों का सीक्रेट अब तक दुनिया से छिपा रखा था.

एरल मस्क ने अब रिश्ते को स्वीकार किया

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, एरल मस्क ने एक ब्रिटिश टैबलॉयड को दिये एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया कि उन्होंने साल 2019 में एलोन की सौतेली बहन जेना के साथ एक बच्ची का स्वागत किया. हालांकि इस दंपति ने वर्ष 2017 में अपने पहले बच्चे इलियट रश का स्वागत किया. मूल रूप से दक्षिण अफ्रीकी इंजीनियर मस्क ने कहा- हम केवल एक ही चीज के लिए पृथ्वी पर आये हैं, प्रजनन या नये जीवन को दुनिया में लाने के लिए. वहीं एलन के पिता एरल ने कहा कि अब वह जेना की मां को नाममात्र ही याद कर पाते हैं.

Also Read: Elon Musk के ट्विटर डील कैंसल करने से कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, जानें पूरा मामला एलन मस्क ने पिता को बताया बुरा इंसान

बताते चलें कि एलन मस्‍क के पिता का नाम एरल है और उनकी उम्र 76 साल से भी ज्यादा है. वहीं, उनकी सौतेली बेटी जेना की उम्र 35 साल है. हालांकि एलन अपने पिता के इस रिलेशन से खासे नाराज बताये जा रहे हैं और इस वजह से उन्होंने कई महीनों से उन्‍होंने उनसे बात तक नहीं की है. वहीं, अंग्रेजी वेबसाइट डेलीमेल कि मानें तो जब एलन के पिता ने जेना की मां से शादी की थी, तब जेना की उम्र केवल 4 साल थी. वहीं शादी के कुछ ही साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. एलन मस्क इससे पहले अपने पिता को बुरा और बेहद खराब इंसान बताया था. एलन ने इस पर कहा था कि आप जो भी बुरी चीज सोच सकते हैं, वह उनके पिता ने किया है. इस संबंध की वजह से एलन मस्क के परिवार में दिक्कतें आ गई हैं. गौरतलब है कि एलन मस्क के पिता एरल और जेना की मां 18 साल तक साथ रहे थे और दोनों के 2 बच्चे भी हुए थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel