12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chana Saag Ki Chutney: भूल जाएंगे सॉस का स्वाद, जब एक बार चखेंगे दादी-नानी की बताई ये स्पेशल चटनी 

Chana Saag Ki Chutney: भुने हुए चना साग की चटनी पारंपरिक स्वाद के साथ-साथ एक देसी खुशबू भी देती है. यह चटनी खासतौर पर मक्के की रोटी, बाजरे की रोटी या सादे चावल के साथ बहुत अच्छी लगती है. कम मसालों में बनने वाली यह चटनी सेहतमंद होने के साथ-साथ झटपट तैयार होने वाली रेसिपी है, जिसे आप रोजमर्रा के खाने में आसानी से शामिल कर सकते हैं.

Chana Saag Ki Chutney: भारतीय रसोई में हरी सब्ज़ियों का खास स्थान है और चना साग उनमें से एक बेहद पौष्टिक और स्वादिष्ट साग माना जाता है. इसमें भरपूर मात्रा में आयरन, फाइबर और विटामिन पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. आमतौर पर चना साग की सब्ज़ी बनाई जाती है, लेकिन जब इसी साग को हल्का भूनकर चटनी के रूप में तैयार किया जाए, तो इसका स्वाद और भी लाजवाब हो जाता है. भुने हुए चना साग की चटनी पारंपरिक स्वाद के साथ-साथ एक देसी खुशबू भी देती है. यह चटनी खासतौर पर मक्के की रोटी, बाजरे की रोटी या सादे चावल के साथ बहुत अच्छी लगती है. कम मसालों में बनने वाली यह चटनी सेहतमंद होने के साथ-साथ झटपट तैयार होने वाली रेसिपी है, जिसे आप रोजमर्रा के खाने में आसानी से शामिल कर सकते हैं.

चना साग चटनी बनाने के लिए जरूरी सामान

  • चना साग – 2 कप (धोकर साफ किया हुआ)
  • हरी मिर्च – 2 (स्वाद अनुसार)
  • लहसुन – 5–6 कलियाँ
  • प्याज – 1 छोटा (मोटा कटा)
  • टमाटर – 1 मध्यम
  • जीरा – 1/2 छोटा चम्मच
  • सरसों का तेल – 1 छोटा चम्मच
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • नींबू रस – थोड़ा सा (वैकल्पिक)

कैसे करते है तैयार 

साग को भूनें

सबसे पहले कढ़ाही गरम करें. उसमें चना साग, लहसुन, हरी मिर्च और टमाटर डालकर धीमी आंच पर बिना तेल के भूनें. जब साग नरम हो जाए और हल्की खुशबू आने लगे, तब गैस बंद कर दें.

ठंडा कर पीसें

भुना हुआ साग थोड़ा ठंडा होने दें. अब इसे मिक्सर में डालें और जरूरत अनुसार थोड़ा पानी डालकर मोटा पीस लें.

तड़का लगाएं

कढ़ाही में सरसों का तेल गरम करें.  उसमें जीरा डालें, फिर पिसी हुई चटनी डालकर 2–3 मिनट हल्का भूनें. नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

फाइनल टच

आखिर में नींबू रस डालें और गैस बंद कर दें. आपकी भुनी हुई चना साग की चटनी तैयार है. 

यह भी पढ़ें: Picnic Style Matar Paneer Recipe: पिकनिक के लिए परफेक्ट रेसिपी: टेस्टी मटर पनीर बनाए मिनटों में

यह भी पढ़ें: Chana Saag Chutney Recipe: सर्दियों में झटपट बनाएं चना साग की चटनी, ऐसे करें तैयार 

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel