22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cabbage Pickle Recipe: मिनटों में तैयार करें खट्टा–मसालेदार पत्तागोभी का अचार, लंच–डिनर के साथ परफेक्ट

Cabbage Pickle Recipe: मिनटों में बनाएं खट्टा–मसालेदार पत्तागोभी का अचार. यह आसान, झटपट और हर लंच–डिनर या पराठे के साथ परफेक्ट है.

Cabbage Pickle Recipe: सर्दियों के मौसम में जब खाने में थोड़ासा खट्टा-मसालेदार स्वाद जुड़ जाए, तो पूरा खाना और भी मजेदार लगने लगता है. ऐसे में पत्तागोभी का अचार एक ऐसा आसान और झटपट बनने वाला ऑप्शन है, जो कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाता है और हर भोजन के साथ शानदार स्वाद देता है. इसे बनाने में मेहनत कम लगती है, लेकिन इसका स्वाद किसी भी बाजार वाले अचार को टक्कर दे सकता है. चाहे लंच हो, डिनर हो या फिर पराठों के साथ कुछ चटपटा खाने का मन, यह अचार हर मौके पर परफेक्ट लगता है. अगर आप जल्दी बनने वाला, हेल्दी और स्वाद से भरपूर अचार ट्राय करना चाहते हैं, तो यह रेसिपी जरूर ट्राई करें.

Cabbage Pickle Recipe

पत्तागोभी का अचार बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होती है?

पत्तागोभी – 1 किलो
सेंधा नमक – 1 कप
काली सरसों (राई) – 1 कप
मेथी दाना – 2 बड़े चम्मच
सरसों का तेल – 3 बड़े चम्मच
सरसों, जीरा, मूंग दाल और चने की दाल – 1 बड़ा चम्मच (मिक्स)
सूखी लाल मिर्च – 1 नग
लहसुन (पीसा हुआ) – 1 बड़ा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1 कप
हल्दी पाउडर – 1 छोटा चम्मच
नींबू का रस – 3 बड़े चम्मच
रिफाइंड तेल – 1 कप

पत्तागोभी का अचार कैसे बनाएं?

1. पत्तागोभी अचार बनाने के लिए सबसे पहले पत्ता गोभी को बारीक काटकर एक बड़े बाउल में रखें. दूसरी तरफ एक जार में सेंधा नमक पीसकर पाउडर बना लें. एक पैन में राई और मेथी को सूखा भूनकर इन्हें भी जार में पीसकर मसाला बना लें.
2. अब एक पैन में सरसों का तेल गरम करें और उसमें थोड़ी राई, जीरा, उड़द दाल, चना दाल, सूखी लाल मिर्च और कुचला हुआ लहसुन डालकर 2–3 मिनट भूनें. यह तड़का तैयार कर लें.
3. गोभी वाले बाउल में लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक पाउडर, मसाला पाउडर और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं. फिर पिसा हुआ सरसों का तेल डालकर दोबारा अच्छे से मिक्स करें.
4. अब तैयार तड़का डालकर सब कुछ अच्छी तरह मिलाएं. गोभी का अचार तैयार है. इसे धूप में सुखाई हुई कांच की बोतल में भरकर स्टोर करें और स्वाद लें.

ये भी पढ़ें: Sweet Potato Cutlet Recipe: सर्दियों में बनाएं हल्का, हेल्दी और झटपट तैयार होने वाला शकरकंद कटलेट, स्नैक के लिए परफेक्ट

ये भी पढ़ें: Bajra Vadi Recipe: सर्दियों में बनाएं हेल्दी, क्रिस्पी और एनर्जी देने वाली बाजरे की स्वादिष्ट वड़ी

ये भी पढ़ें: Cheesy Masala Potatoes Recipe: मिनटों में बनाएं चटपटा, क्रीमी और सुपर टेस्टी चीजी मसाला आलू स्नैक

ये भी पढ़ें: Soya Sticks Recipe: घर पर बनाएं क्रिस्पी, हेल्दी और टेस्टी सोया स्टिक्स, परफेक्ट टी-टाइम स्नैक

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel