19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diwali Special Drinks Ideas: दिवाली को बनाएं और भी खास, ट्राई करें ये स्पेशल ड्रिंक आइडियाज

Diwali Special Drinks: इस दिवाली आप कुछ स्पेशल बनाने की सोच रहे हैं तो आप ये स्पेशल ड्रिंक्स को बना सकते हैं. इसे आप घर आए मेहमानों को सर्व कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ ड्रिंक आइडियाज.

Diwali Special Drinks Ideas: दिवाली का त्योहार आते ही चारों तरफ खुशियों का माहौल बन जाता है और लोगों के बीच में इस त्योहार को लेकर खास उत्साह देखने को मिलता है. इस मौके पर लोग घरों की सफाई के साथ दिवाली की शॉपिंग में बिजी रहते है. दिवाली के मौके पर घरों में स्पेशल चीजों को बनाया जाता है. इस खास मौके पर घर पर मेहमान आते हैं. कई बार ये समझ नहीं आता कि मेहमानों के स्वागत में क्या सर्व किया जाए? इस खास मौके पर लड्डू, मिठाई और स्नैक्स के साथ आप कुछ स्पेशल ड्रिंक्स भी मेहमानों और परिवार के लोगों को सर्व कर सकते हैं और दिवाली को और भी खास बना सकते हैं. अगर आप भी इस दिवाली पर कुछ स्पेशल ड्रिंक बनाने की सोच रहे तो इन आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ स्पेशल ड्रिंक आइडियाज. 

केसर पिस्ता मिल्कशेक को कैसे बनाएं?

Kesar Pista Milkshake
Kesar pista milkshake ( ai image)

आप दिवाली पर केसर पिस्ता मिल्कशेक को बनाएं. सबसे पहले केसर को 2-3 चम्मच गर्म दूध में भिगो दें. पिस्ता, चीनी को आप दूध के साथ डालकर मिक्सी जार में ब्लेंड कर लें. इसमें केसर वाला दूध और बर्फ के टुकड़े डालें. 

चॉकलेट शेक को कैसे तैयार करें?

Chocolate Shake
Chocolate shake ( ai image)

बच्चों के लिए आप स्पेशल चॉकलेट शेक को बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले दूध को मिक्सी में डालें. फिर इसमें चॉकलेट सिरप या कोको पाउडर मिलाएं. इसमें आप चीनी भी डाल दें. सभी चीजों को मिक्सी जार में डालकर ब्लेंड कर लें. आपका चॉकलेट शेक तैयार है. 

कोल्ड कॉफी को कैसे बनाएं?

Cold Coffee
Cold coffee ( ai image)

आप कोल्ड कॉफी को भी बना सकते हैं. इसे आप आसानी से तैयार कर सकते हैं.  इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप इंस्टेंट कॉफी और गर्म पानी का घोल तैयार कर लें. मिक्सी जार में ठंडा दूध, कॉफी का घोल, और चीनी डालें. अब इसे अच्छी तरह ब्लेंड कर लें. इसमें बर्फ के टुकड़े डालें. 

बनाना मिल्क शेक को कैसे तैयार करें?

Banana Milk Shake
Banana milk shake ( ai image)

आप गेस्ट को बनाना मिल्कशेक सर्व कर सकते हैं. इसे केले और दूध से बनाया जाता है. इसके लिए सबसे पहले पके हुए केले छीलकर टुकड़ों में काट लें. फिर मिक्सी जार में केले, दूध, चीनी और वनीला आइस क्रीम डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें.

यह भी पढ़ें- Diwali Special Kesar Kalakand: सॉफ्ट, रसदार और झटपट तैयार, हर किसी के दिल को भाएगी ये लजीज मिठास

यह भी पढ़ें- Dahi Papdi Chaat Recipe For Diwali: इस दिवाली घर पर बनाएं चटपटी दही पापड़ी चाट, खाने के बाद सब पूछेंगे इसकी सीक्रेट रेसिपी

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel