Dark Chocolate Benefits: चॉकलेट एक ऐसा शब्द है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है. कुछ मीठा खाने का मन हो या किसी को गिफ्ट देना हो चॉकलेट सबसे पहले ख्याल में आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि डार्क चॉकलेट न केवल टेस्टी होती है बल्कि यह शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद है. डार्क चॉकलेट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, फ्लेवोनोइड्स और अन्य पोषक तत्व हमारे शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं. तो आइए डार्क चॉकलेट के इन अनोखे फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं और देखते हैं कि यह हमारे स्वास्थ को कैसे बेहतर बना सकते हैं.
- हृदय स्वास्थ्य में सुधार : हृदय स्वास्थ्य के लिए डार्क चॉकलेट बहुत फायदेमंद है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनोइड्स हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं और रक्तचाप को नियंत्रित भी करते हैं. यह हृदय रोगों के खतरे को कम करने में भी मदद करता है.
- मानसिक स्वास्थ्य में सुधार : डार्क चॉकलेट में फेनिलेथाइलामाइन नामक एक रसायन होता है जो मूड को बेहतर बनाने में मदद करता है और तनाव को कम करता है. यह मस्तिष्क में सेरोटोनिन के स्तर को बढ़ाता है जिससे मूड में सुधार होता है. इसलिए अगर आपको तनाव महसूस होता है तो आप नियमित एक टुकड़ा डार्क चॉकलेट का जरूर खाएं.
- वजन कम करने में होता है मददगार : अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आप डार्क चॉकलेट खा सकते हैं. इसमें मौजूद कोकोआ वजन कम करने में मदद करता है और मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देता है. यह आपके शरीर को एनर्जी भी देता है.
- पाचन तंत्र में सुधार : डार्क चॉकलेट में फाइबर की अधिक मात्रा होती है जिससे आपका पाचन तंत्र भी ठीक रहता है. इससे आपको पेट संबंधी समस्या नहीं होती है. इसके साथ ही, यह आपके शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है और आपको स्वस्थ रखता है.
- स्किन के लिए : स्किन की हेल्थ के लिए भी डार्क चॉकलेट बहुत लाभदायक है. इसके सेवन से शरीर में एमइडी यानि न्यूनतम एरिथेमल डोज बढ़ती है, जिससे स्किन सूरज की किरणों से बचती है और चमकदार भी बनती है.
इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी
Also Read : Diabetes and Fruits: डायबटीज के मरीजों को भूलकर भी नहीं खाने चाहिए ये फल,वरना दोगुना हो जाएगा शुगर लेवल
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.