7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Daliya Pancake Recipe: बच्चे स्कूल के लिए नहीं होंगे लेट, ब्रेकफास्ट के लिए मिनटों में बनाएं सुपर हेल्दी दलिया पैनकेक

Daliya Pancake Recipe: अगर आप बच्चों के दिन की शुरुआत हेल्दी डिश से करना चाहते हैं तो फिर ब्रेकफास्ट में आप दलिया पैनकेक बना सकते हैं.

Daliya Pancake Recipe: सुबह का ब्रेकफास्ट दिन भर की एनर्जी का प्रमुख स्त्रोत होता है. इसलिए जरूरी है कि यह टेस्ट के साथ पोषण से भी भरपूर है. वैसे तो ज्यादातर आप नाश्ते में रोटी या पराठा बनाते होंगे. टेस्ट के साथ पोषण भी चाहिए तो आप ब्रेकफास्ट में दलिया पैनकेक बना सकते हैं. यह नाश्ता बच्चों से लेकर बड़ों तक खूब पसंद किया जाता है. सुबह के वक्त हेवी नाश्ते की जगह दलिया पैनकेक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है. तो चलिए अब हम आपको इसकी सिंपल रेसिपी बताते हैं.  

दलिया पैनकेक बनाने की सामग्री

  • 1 कप – दलिया (भुना)
  • 1 – टमाटर (बारीक कटा)
  • 1 – प्याज (बारीक कटी)
  • 1 – शिमला मिर्च (बारीक कटी)
  • 3-4 – हरी मिर्च (बारीक कटी)
  • 1 – गाजर (बारीक कटी)
  • स्वादानुसार – नमक
  • 1/2 चम्मच – लाल मिर्च पाउडर
  • 1-2 चुटकी – हींग
  • 2-3 चम्मच – धनिया पत्ती
  • 1/2 चम्मच – जीरा
  • आवश्यकतानुसार – दही
  • आवश्यकतानुसार – राइस ब्रान ऑयल

इसे भी पढ़ें: Moong Dal Pancake: सर्दियों में नाश्ता बनाने को लेकर होती है टेंशन, तो बिना झंझट तैयार करें मूंग दाल पैनकेक

दलिया पैनकेक बनाने की विधि

  • दलिया पैनकेक बनाने के लिए सबसे पहले दलिया को दरदरा पीस लें.
  • अब एक कटोरी में दही, दलिया, नमक डालकर मिला लें और इसे 3-4 घंटे के लिए ढक कर रख दें.
  • इसके बाद आप इसमें सारे मिश्रण को डालकर मिला लें.
  • अब आप एक नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर मिश्रण को फैला लें.
  • गैस की फ्लेम कम करके इसे आप दोनों तरफ सेक लें.
  • आपका हेल्दी ब्रेकफास्ट दलिया पैन केक तैयार हो चुका है.
  • इसे आप दही या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Atta Pancake Recipe For Kids: बच्चों के लिए तैयार करें आटे से बने पैनकेक, टिफिन खोलते ही हो जाएंगे खुश

इसे भी पढ़ें: Daliya Recipe: बिना किसी झंझट के तैयार करें टेस्टी और हेल्दी दलिया, जानें बनाने का आसान तरीका 

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel