Compost From Waste Flowers: आपके घर का पूजा घर हर रोज फूलों की ख़ुशबू से महकता है लेकिन शाम होते ही चढ़े ये प्यारे फूल बासी होकर मुरझा जाते हैं.जिसके बाद हमें इन्हें उठाकर फेंक देते हैं.लेकिन क्या आप जानती हैं कि जिन फूलों को आप बेकार समझकर कूड़ेदान में डाल रही हैं वे असल में आपके बगीचे के लिए कितनी फायदेमंद हो सकती है.आज हम आपको बताएंगे कैसे आप बासी फूलों ऑर्गेनिक सुपर फूड खाद तैयार कर सकती है.तो चलिये जानते है कैसे बनाना है.
खाद बनाने के लिए चाहिए दो तरह की चीजें
- हरी सामग्री (नाइट्रोजन युक्त) – जैसे गेंदे या चमेली के फूल, हरी पत्तियां, सब्जियों के छिलके
- भूरी सामग्री (कार्बन युक्त) – जैसे सूखे पत्ते, पेपर, नारियल का रेशा
- दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर किसी बाल्टी या ड्रम में डालें.
- 10 से 15 दिन बाद ये सड़कर पौधों के लिए बढ़िया खाद बन जाएगी.
कुछ जरूरी सावधानियां
- खाद ज्यादा मात्रा में न डालें वरना पौधे जल सकते हैं.
- कपड़े या प्लास्टिक के फूल कभी न मिलाएं.
- बच्चों से दूर रखें और काम करते समय दस्ताने पहनें.
- इस्तेमाल के बाद हाथ धोना न भूलें.
क्या है फायदा
इस तरह बनी फूलों की खाद मिट्टी को उर्वर बनाती है और पौधों की ग्रोथ तेज करती है. यह 100% नेचुरल और इको-फ्रेंडली तरीका है जिससे पूजा के फूल भी बेकार नहीं जाते और आपको खाद खरीदने की भी जरुरत नहीं पड़ती.

