9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फॉर्मल से कैजुअल तक ऑफिस के लिए ये है आरामदायक फुटवियर, स्टाइल ऐसा कि लोग निहारते रहेंगे पैर

Comfortable Office Footwear Women: ऑफिस में स्टाइल और कंफर्ट दोनों चाहिए? यहां जानिए Shoetopia, Mochi, Marc Loire और Ladies Hub जैसे ब्रांड्स के बेस्ट ऑफिस फुटवियर ऑप्शन, जो फॉर्मल से कैजुअल हर लुक पर परफेक्ट बैठते हैं. इन पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट भी.

Comfortable Office Footwear Women: ऑफिस की भागदौड़ भरी जिंदगी में 9 से 5 की शिफ्ट के दौरान सिर्फ स्टाइल ही नहीं, बल्कि कंफर्ट भी बेहद जरूरी है. खासकर जब दिनभर पैरों पर वजन बना रहता है, तो सही फुटवियर न केवल लुक को स्टाइलिश बनाता है बल्कि आपके पैरों को राहत भी देता है. अगर आप भी ऑफिस ड्रेसिंग को लेकर फुटवियर ऑप्शंस ढूंढ रही हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और आरामदायक विकल्प लेकर आए हैं.

Shoetopia क्रॉस स्ट्रैप फ्लैट सैंडल: स्टाइल और आराम का सही मेल

Shoetopia की यह क्रॉस स्ट्रैप फ्लैट सैंडल ऑफिस के लिए एक बेहतरीन चॉइस है. सॉफ्ट और लाइटवेट डिजाइन इसे घंटों पहनने के बाद भी पैरों में थकान महसूस नहीं होने देता. इसके न्यूट्रल क्रीम कलर की वजह से यह लगभग हर ऑफिस आउटफिट चाहे वो फॉर्मल पैंट हो या कुर्ती सब पर अच्छा लगता है.

Also Read: Eyliner Hacks: मिनटों में शार्प आईलाइनर लुक पाने के लिए ट्राय करें ये ट्रेंडिंग हैक्स

Image 329
फॉर्मल से कैजुअल तक ऑफिस के लिए ये है आरामदायक फुटवियर, स्टाइल ऐसा कि लोग निहारते रहेंगे पैर 6

Ladies Hub स्लिप-ऑन म्यूल्स: फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट

अगर आप ऐसे फुटवियर की तलाश में हैं जो फॉर्मल और एलीगेंट हो, तो ये स्लिप-ऑन म्यूल्स परफेक्ट हैं. इनका गद्देदार सोल पैरों को आराम देता है और ड्यूरेबल मटेरियल लंबे समय तक चलने वाला है. इन्हें आप साड़ी, ट्राउजर या सूट किसी के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

Image 330
फॉर्मल से कैजुअल तक ऑफिस के लिए ये है आरामदायक फुटवियर, स्टाइल ऐसा कि लोग निहारते रहेंगे पैर 7

Mochi सिंथेटिक फ्लैट सैंडल: डेली वियर के लिए सिंपल और स्मार्ट

रोजाना ऑफिस जाने वालों के लिए Mochi का यह फ्लैट सैंडल एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश ऑप्शन है. चाहे कुर्ता हो या जींस, यह हर लुक को कंप्लीट करता है. फ्लैट हील इसे लंबे समय तक कैरी करने के लिए परफेक्ट बनाती है.

Image 331
फॉर्मल से कैजुअल तक ऑफिस के लिए ये है आरामदायक फुटवियर, स्टाइल ऐसा कि लोग निहारते रहेंगे पैर 8

Marc Loire ब्लॉक हील सैंडल: फैशन और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बो

अगर आप अपने ऑफिस लुक में थोड़ा ग्लैमर जोड़ना चाहती हैं तो Marc Loire की ये ब्लॉक हील्स जरूर ट्राय करें. लगभग 2 इंच की हील और रबर सोल इसे स्टाइलिश और आरामदायक दोनों बनाता है. चाहे मीटिंग हो या ऑफिस पार्टी, यह हर जगह सूटेबल है.

Image 332
फॉर्मल से कैजुअल तक ऑफिस के लिए ये है आरामदायक फुटवियर, स्टाइल ऐसा कि लोग निहारते रहेंगे पैर 9

Also Read: पिया जी का दिल चुरा लेंगी ये हरी सड़ियां, इस हरियाली तीज पर करें ट्राय

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel