Coconut Milkshake Recipe: नारियल का पानी हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. अगर आप रोजाना नारियल पानी से कुछ अलग और मजेदार ट्विस्ट जोड़कर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए कोकोनट मिल्कशेक एक परफेक्ट रेसिपी हैं. कोकोनट मिल्कशेक में नारियल का ताजा स्वाद, क्रीमी टेक्स्चर और हल्की-सी मिठास मिलकर इसे बहुत टेस्टी बनाता है, जिसे बच्चे या बड़े हर कोई पसंद करेगा. इसे बनाना आसान होने के साथ इसमें लगने वाली सारी सामग्री आसानी से मिल जाती हैं. आप इसे ब्रेकफास्ट, शाम के ड्रिंक के तौर पर या फिर मेहमानों को सर्व करने के लिए भी बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं घर पर आसानी से कोकोनट मिल्कशेक बनाने की रेसिपी.
कोकोनट मिल्क शेक बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- फ्रेश नारियल – 1 कप
- ठंडा दूध – 1 कप
- चीनी – स्वादानुसार
- बर्फ – 4-5 टुकड़े
- नारियल का दूध – आधा कप (ऑप्शन)
- इलायची पाउडर – 1 चुटकी
यह भी पढ़ें- Banana Oats Smoothie Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं केला ओट्स स्मूदी, नोट करें बनाने की विधि
यह भी पढ़ें- Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक
कोकोनट मिल्क शेक बनाने की विधि क्या है? (How To Make Coconut Milkshake)
- शेक बनाने के लिए मिक्सर जार में फ्रेश नारियल डालें, फिर इसमें ठंडा दूध और चीनी मिलाएं. क्रीमीनेस लाने के लिए थोड़ा नारियल का दूध भी डाल सकते हैं.
- इसके बाद आप बर्फ के टुकड़े डालकर अच्छे से इसे ब्लेंड करें. जब मिल्कशेक गाढ़ा और क्रीमी बन जाए, इसे गिलास में निकालें.
- लास्ट में ऊपर से नारियल के टुकड़े और इलायची पाउडर छिड़कर सर्व करें.
यह भी पढ़ें- Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक
यह भी पढ़ें: Bread Ki Barfi Recipe: जब मेहमान हो सामने और घर में ना हो मिठाई, तो बनाएं झटपट ब्रेड की बर्फी

